
आज उत्तर बुनियादी आश्रम शाला पानी की टंकी के पास छपरा भाटा अमरोली में सूरत शहर कांग्रेस परिवार गरबा महोत्सव का आयोजन किया इस आयोजन में बड़े ही धूमधाम से महिलाओं ने चढ़ बढ़ कर हिस्सा लिया देखा जाए तो गुजरात एक ऐसा राज्य है जहां पर मां आराध्य देवी की 9 दिन पूजा अर्चना बड़े ही भावपूर्ण ढंग से किया जाता है माता जी के पंडाल में रात को महिलाएं अपने घर से झुंड बनाकर निकाल कर के गरबा पांडाल में उपस्थित होकर गरबा खेल कर माताजी को प्रसन्न करने की कोशिश करती है इसी कड़ी में आज सूरत शहर कांग्रेस गरबा महोत्सव का आयोजन कर महिलाओं को सम्मानित करने का कार्यक्रम रखा इस कार्यक्रम का आयोजन सेवा दल की महिला प्रमुख श्रीमती छाया बहन पटेल श्री संतोष भाई पाटिल युवा कांग्रेस कल्पेश भाई राणा श्री विपुल शेकर श्री दर्शन भाई नायक श्री जयेश भाई देसाई श्री धनसुख भाई राजपूत श्री साहिल लकड़ावाला श्री राहुल शाह श्री कल्पेश बारोट श्री राजकुमार सिंह श्री समीर मलिक के साथ सेवा दल की टीम कार्यक्रम में मौजूद रही लेकिन जिस तरह कांग्रेस का आयोजन रहा उसको देखते हुए यही लगता है की पार्टी में कहीं ना कहीं जुथ वाद चल रहा है टी एन न्यूज़ 24 आवाज जुर्म के खिलाफ सूरत से संवाददाता राजेंद्र तिवारी की खास रिपोर्ट स्थानीय समाचार और विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9879855419





Updated Video