
आगरा संवादाता – अर्जुन रौतेला। आर.बी. पीजी कॉलेज, कालिंद्री विहार टेडी बगिया में पहली बार जश्ने-यौमे उर्दू मनाया गया।
इकबाल एवं मौलाना अबुल कलाम आज़ाद के जन्मदिन को विश्वभर में मानवता व इंसानियत को बचाए रखने हेतु कौमी एकता के रूप में बड़े ही धूम- धाम से मनाया गया।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप शिरकत करते हुए वरिष्ठ समाजसेविका एवं आगरा की शान डॉ. जीनत जिशान जी ने विद्यार्थियों को मानवता व इंसानियत का पाठ पढ़ाते हुए कहा कि अपने वतन को विश्वगुरू बनाना है,तो हम सभी को मौलाना अबुल कलाम आज़ाद एवं मोहम्मद इकबाल की तरह मानवता एवं इंसानियत के मार्ग पर चलकर कौमी एकता और अखंडता को कायम रखना होगा।
आरबी पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. असलम सैफी ने शिक्षा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिक्षा वह साधन है, जिसके माध्यम से हम अपने जीवन के साथ सम्पूर्ण विश्व का उद्धार कर सकते हैं, अत आप सभी को पुस्तकों से सच्ची मोहब्बत करनी चाहिए।
मंच का संचालन करते हुए उर्दू की विभागाध्यक्ष डॉ. हिना परवेज़ ने कहा कि हमको अपने मातृभाषा हिन्दी की बहिन उर्दू पर भी गर्व करना चाहिये तथा उर्दू भाषा की वृद्घि हेतु अपना सहयोग देना चाहिए।
कार्यक्रम को सफल बनाने में क्रमशः जीएसटी विभागाध्यक्ष राजवीर सिंह, प्रशासनिक डायरेक्टर मोहम्मद सईद, डॉ. मोहम्मद आरिफ़ (इतिहास विभागाध्यक्ष), डॉ. नीरज शर्मा (हिन्दी), डॉ. ऋचा गुप्ता ( गृह विज्ञान), डॉ. मोहम्मद मारुफ (अर्थशास्त्र), डॉ सौरभ देवा (समाजशास्त्र), डॉ. हिना फरहीन (वनस्पति विज्ञान), डॉ. अमरीन (रसायन विज्ञान) आदि का भरपूर सहयोग रहा।





Updated Video