शिवहरे समाज का निःशुल्क वैवाहिक परिचय सम्मेलन 19 को, जुटेंगे देशभर से विवाह योग्य जोड़े

शिवहरे समाज एवं शिवहरे वाणी के संयुक्त तत्वावधान में सूरसदन में होगा वृहद स्तर पर आयोजन

− केंद्रीय पर्यटन राज्यमंत्री श्रीपद यशाेनायक और स्टांप पंजीकरण शुल्क राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार रविंद्र जैसवाल होंगे मुख्य अतिथि

आगरा संवादाता अर्जुन रौतेला। यूं तो सात जन्मों का वैवाहिक रिश्ता पहले से ही तय होता है किंतु रिश्ते काे बनाने के लिए कोई न कोई माध्यम अवश्य ही बनता है। भविष्य के वर− वधुओं का रिश्ता तय करने के लिए शिवहरे समाज एवं शिवहरेवाणी संयुक्त रूप से प्रयास करने जा रही है। 19 नवंबर को आगरा में पहली बार निःशुल्क कलचुरी(वैश्य) वैवाहिक परिचय सम्मेलन आयोजित होगा।


गुरुवार को आवास विकास कॉलोनी स्थित बृजभाेग रेस्टोरेंट में आयोजन का पोस्टर विमोचन किया गया। मुख्य अतिथि विजय शिवहरे आगरा− फिरोजाबाद एमएलसी (विधायक) ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर का परिचय सम्मेलन भगवान सहस्त्रबाहु की जयंती के अवसर पर 19 नवंबर को सूरसदन में होगा। करीब 2 हजार से अधिक लोग आयोजन में शामिल होंगे।


कार्यक्रम संयोजक एवं शिवहरेवाणी के संपादक सोम साहू ने बताया कि परिचय सम्मेलन में यूपी समेत मध्य प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, बिहार आदि राज्यों से विवाह योग्य युवक युवतियां आएंगे। जिनमें से दर्जनों उच्च शिक्षा प्राप्त एवं मल्टी नेशनल कंपनियों में कार्यरत भी हैं। आयोजन के मुख्य अतिथि केंद्रीय पर्यटन राज्यमंत्री श्रीपद यशाेनायक(गोवा) और स्टांप एवं पंजीकरण शुल्क राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जैसवाल होंगे।


रामसिया विकास गुप्ता ने बताया कि परिचय सम्मेलन में जायसवाल, पोरवाल आदि कलचुरी वैश्य समाज को एकजुट करने का प्रयास किया जा रहा है।
पोस्टर विमोचन के अवसर पर श्री दाउजी मंदिर, सदरभट्टी के अध्यक्ष विजनेश शिवहरे, श्री राधाकृष्ण मंदिर लोहामंडी के अध्यक्ष अरविंद गुप्ता, कुलभूषण गुप्ता(राम भाई), आशीष शिवहरे, मुकुंद शिवहरे, रवि गुप्ता, धर्मेश शिवहरे, हिमांशु शिवहरे, विकास गुप्ता, अशाेक गुप्ता, अंकित गुप्ता, केके शिवहरे आदि उपस्थित रहे।

फोटो, कैप्शन− आवास विकास कॉलोनी स्थित बृजभाेग रेस्टोरेंट में शिवहरे समाज एवं शिवहरेवाणी द्वारा आयोजित होेने जा रहे परिचय सम्मेलन का पोस्टर विमोचन करते एमएलसी विजय शिवहरे, रामसिया विकास गुप्ता, सोम साहू व अन्य।

Follow us on →     
IMG-20241223-WA0034

Updated Video
 
IMG-20241223-WA0034
gc goyal rajan
  • अर्जुन रौतेला आगरा

    रंग लाती है हिना पत्थर से पिस जाने के बाद। सुर्ख रूह होता है इंसान ठोकरें खाने के बाद।। मेहंदी का रंग प्राप्त करने के लिए उसको पत्थर पर पिसा जाता है, तब लोग उसकी तरफ आकर्षित होते हैं, ठीक उसी तरह मनुष्य जो जितना "दर्द अथवा कठिन कर्म" करता है, लोग उसी की तरफ आकर्षित होते हैं।

    Related Posts

    कुबेरपुर में अवैध पेड़ कटान पर वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, आरोपी रंगे हाथ पकड़े गए

    आगरा  कुबेरपुर में अवैध पेड़ कटान पर वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, आरोपी रंगे हाथ पकड़े गए आगरा, 19 अप्रैल 2025 – टीटीजेड क्षेत्र में वृक्षों के अवैध कटान पर…

    भारत रत्न बाबासाहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 134 वी जन्म जयंती पर सूरत शहर कांग्रेस कमेटी

    सूरत शहर कांग्रेस द्वारा भारत रत्न बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की 134वीं जयंती पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित सूरत, 14 अप्रैल – भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की 134वीं…

    Leave a Reply