बहराइच जनपद के विकासखंड मिहींपुरवा अंतर्गत जन सामान्य में जागरूकता बढ़ाने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा मटेही,चौधरी गांव, लौकही गांव पहुंची गांव में चौपाल आयोजित किया गया। मुख्य विकास अधिकारी राम्या आर के निर्देशन में खंड विकास अधिकारी अजीत सिंह ने उपस्थित लोगों को केंद्र व प्रदेश की उपलब्धियों को लेकर चर्चा किया । मौके पर मौजूद वंचित पात्र लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड , आवास स्वीकृत पत्र , शौचालय स्वीकृत पत्र, प्रदान किया गया, सभी विभागों के द्वारा स्टॉल इन गांवों में लगाए गए सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई तथा वैन के एल सी डी के माध्यम से केंद्र व प्रदेश की योजनाओं का ग्रामीणों के बीच प्रचार – प्रसार किया गया । इस मौके पर खंड विकास अधिकारी अजय प्रताप सिंह, खाद्य पूर्ति निरीक्षक रंजीत कनौजिया, सीएचसी अधीक्षक डा0 अनुराग वर्मा, ग्राम विकास अधिकारी शाहनवाज , सहायक विकास अधिकारी विकास अवस्थी , प्रधान कुसमा देवी , जमाल खान के साथ अन्य खंड विकास स्तरीय व ग्राम पंचायत स्तर के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे तथा क्षेत्रीय ग्रामीणजनों व लाभार्थी मौके पर अधिक संख्या में मौजूद रहे । मनोज त्रिपाठी 8081466787 , बहराइच।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद
ग्राम- सिलेटनगंज पोस्ट बलहा तहसील – थाना- नानपारा जिला बहराइच (उत्तर प्रदेश), मानवाधिकार कार्यकर्ता – जिला संयोजक मानवाधिकार जन निगरानी समिति बहराइच !
स्वतंत्र पत्रकार एवम् सोसल मीडिया के चर्चित सूचना अधिकार कार्यकर्ता – मनोज त्रिपाठी।