शर्त में जिंदगी हार गया व्यक्तिः कड़ाके की ठंड में तालाब पार करते समय डूबकर मौत
यूपी के मेरठ में शर्त के चक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई. शर्त जीतने के लिए रात में तालाब पार करने कूदा व्यक्ति डूब गया.
दरअसल कड़ाके की ठंड में शर्त लगाकर तालाब पार करते समय 40 साल के व्यक्ति की डूबकर मौत हो गई. गुरुवार की सुबह पीएससी की मदद से शव को बाहर निकाला गया. मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए मवाना थाने में तहरीर दी थी. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
दरअसल, गांव किशनपुर बिराना के बाहरी छोर पर 3 दिन पहले शादी समारोह कार्यक्रम चल रहा था. यहां युवक डीजे पर डांस कर रहे थे. इस दौरान युवकों में पास ही तालाब को पार करने की शर्त लग गयी. इस पर गांव के ही रामकुमार (40) शर्त को पूरा करने के लिए तालाब में कूदा गया. काफी देर तक रामकुमार के तालाब से बाहर न निकला तो साथ में डांस कर रहे दोस्त मौके से निकल लिए. वहीं जब राजकुमार घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की. इसके बाद रामकुमार के परिजनों ने पुलिस को शिकायत दी. पुलिस की जांच में रामकुमार के तालाब में डूबने की जानकारी हुई. इसके बाद मौके पर पहुंची थाना मवाना पुलिस टीम ने गुरुवार को गोताखोरों को बुलाकर तालाब में जाल डालकर युवक शव निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
ग्रामीणों ने बताया कि राजकुमार को तैराकी अच्छे से आती थी. इससे पहले भी कई बार इस तरह तालाब को तैरकर कर पार चुका है. लेकिन इस बार शायद ठंड की वजह से पार नहीं कर सका और मौत हो गई. एसपी देहात कमलेश बहादुर ने बताया कि तहरीर के आधार पर जांच पड़ताल की जा रही है. पीएम रिपोर्ट आने के बाद उसी के आधार पर जांच आगे बढ़ेगी.
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद
बदलते वक्त का, बदलते भारत का, आज के हर युवा पीढ़ी की, पहली पसंद…. TN NEWS 24 आवाज़ जुर्म के खिलाफ़