यूपी आगरा:–दर्दनाक हादसे में बाईंपुर (सिकंदरा) निवासी 28 वर्षीय मोनिका वर्मा की भी मौत हुई. हादसे की सूचना पर उनके पति रविंद्र वर्मा मौके पर आ गए थे. वह मदद को चीखते रहे.
कोई उनकी मदद करने वाला नहीं था. लोग मोबाइल से रील बना रहे थे. पुलिस तमाशबीन की तरह खड़ी थी.
हादसे की सूचना पर जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी, डीसीपी सिटी सूरज कुमार राय सवा चार बजे घटना स्थल पर आए. मोनिका वर्मा के परिजन मौके पर ही फूट-फूटकर रो रहे थे. भयंकर जाम लगा हुआ था. जिलाधिकारी ने परिजनों से बातचीत की. परिजनों ने बताया कि मोनिका पीलीपोखर स्थित सेंट एंड्रूज स्कूल में शिक्षिका थीं. दो साल का एक बेटा है आयुष. बच्चा घर पर मां के लौटने का इंतजार करता रहा. पति रविंद्र वर्मा की कैलाश मोड़ पर जय स्वीट्स हाउस के नाम से दुकान है. पति प्रतिदिन पत्नी को लेने जाता था. कुछ काम था. मोनिका ने कहा कि वह ऑटो से आ जाएगी. उसे गुरु का ताल से ले लेना.
गुरु का ताल पर मोनिका का इंतजार कर रहा था
रविंद्र वर्मा गुरु का ताल के पास थे. तभी हादसा हुआ. एक परिचित ने फोन किया. बताया कि ऑटो में मोनिका भी सवार थीं. यह सुनते ही रविंद्र दौड़कर मौके पर आए. ऑटो में मोनिका की धड़कन चल रही थी. पति ने बाहर निकाला. पास ही एक नर्सिंग होम में लेकर पहुंचा, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. मोनिका के परिजनों ने डीए के समक्ष पीड़ा व्यक्त की. कहा कि पास ही पुलिस बूथ है. यह कैसी पुलिसिंग है. लोग भी वीडियो बना रहे थे.
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद
बदलते वक्त का, बदलते भारत का, आज के हर युवा पीढ़ी की, पहली पसंद…. TN NEWS 24 आवाज़ जुर्म के खिलाफ़