लखनऊ – सूत्रों के हवाले से आईएएस के जल्द तबादले की सूचना।
यूपी में बड़े पैमाने पर आईएएस अफ़सरों के तबादलों की चर्चा।
सूत्रों के हवाले से इन आईएएस अफसरों के तबादले पर लगेगी मुहर।
लखनऊ विकास प्राधिकरण वीसी पद पर लखनऊ मंडल के एक ज़िलाधिकारी का नाम सबसे आगे।
पश्चिम यूपी से 2-3 ज़िलाधिकारियों के बदले जाने की संभावना।
2016 बैच से डीएम बनने का रास्ता साफ़, 2016 बैच के 2-3 अफ़सर बनेगे डीएम।
प्राधिकरण व नगर आयुक्त पदों पर काफ़ी फेरबदल संभावित।
शासन में हुई शिकायतों और कार्यकाल के आधार पर सूची लगभग फाइनल।
आईएएस सौम्या पांडे 2017 वीसी कानपुर विकास प्राधिकरण।
आईएएस नंद किशोर 2018 वीसी प्रयागराज विकास प्राधिकरण।
आईएएस संदीप भागिया 2018 वीसी बरेली प्राधिकरण।
आईएएस आकांक्षा राणा 2017 नगर आयुक्त बरेली।
आईएएस मणिकंदन 2017 नगर आयुक्त मेरठ।
आईएएस अनीता यादव 2017 वीसी आगरा विकास प्राधिकरण।
आईएएस दिव्यांशु पटेल 2017 वीसी सहारनपुर विकास प्राधिकरण।
आईएएस एकता सिंह 2017 नगर आयुक्त कानपुर।
आईएएस अरुणमोज़ी 2017 को नगर आयुक्त मुरादाबाद बनाये जाने की चर्चा।
आईएएस ऋषिराज 2018 को मुख्यमंत्री कार्यालय विशेष सचिव बनाये जाने की चर्चा।
आईएएस सुधीर गहलोत 2018 नगर आयुक्त लखनऊ।
आईएएस जग प्रवेश 2018 नगर आयुक्त सहारनपुर।
आईएएस अनुभव सिंह 2018 वीसी झाँसी विकास प्राधिकरण।
22 जनवरी के कार्यक्रम के पश्चात सूची कभी भी आ सकती है।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद