मोहब्बत की नगरी आगरा में एक राज्य, एक केंद्र और एक आगरा के इंजन की तीन गुनी ताकत । तीन गुना विकास
#उत्तर प्रदेश सरकार गाइडलाइं #सासंद खेल स्पर्धा #गंगा जल #शिलान्यास #यूपी सीएम #विकासधारा #एसपी सिंह बघेल आगरा
#सिटीचीफ/संपादक #प्रेम चौहान #TN NEWS 24
#उत्तर प्रदेश सरकार प्रदेश प्रदेश भारत सरकार के मंत्री एवं आगरा के लोकप्रिय सांसद प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल जी द्वारा 2 निर्माण का उद्घाटन हुआ, जिसमें गढ़ी भदौरिया प्रमुख चौपाल (सपील) व गढ़ी भदौरिया के आनंद नगर महल पर रोड का उद्घाटन हुआ, जो रोड आजादी के 75 साल में पहली बार बनी, जनता ने सांसद जी के इस कार्य की बेहद सरहाना की व वहां क्षेत्रीय जनता ने उनका स्वागत कर अभिनंदन किया व भारतीय जनता युवा मोर्चा के महानगर अध्यक्ष शैलू पंडित, नवीन गौतम, पार्षद गौरव शर्मा, क्षेत्रीय पार्षद पुत्र गोगा मौर्य, संतोष सिसोदिया, जीतू प्रजापति, लखन अग्रवाल, प्रतीक शर्मा, सूरज पांडे, अजय वशिष्ठ, बिट्टू गौतम, गोविंद कुशवाह व सभी बूथ अध्यक्ष एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे, सभी ने चौपाल लगाकर सांसद जी का स्वागत किया, सांसद जी ने केंद्र की सभी योजना के बारे में विस्तार से चर्चा की, जिसमे आयुष्मान कार्ड, उज्ज्वल्ला योजना, प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना, विधवा पेंशन आदि के बारे में जनता को बताया, जनता तक प्रधानमंत्री जी की इन योजनाओं का लाभ कैसे पहुंचे, इस बारे में बताया।
क्षेत्र के सभी वरिष्ठजन जिसमें विप्ति राम शर्मा जी, कृष्ण शंकर शर्मा जी, चेतराम शर्मा जी, नितिन, केपी सिंह, विजय शर्मा, मेघेंद्र सिंह, धर्मवीर अग्रवाल, जगदीश प्रसाद गौतम, प्रेमानंद गर्ग जी उपस्थित रहे, और सभी ने सांसद जी के कार्यों की सराहना करते हुए आशीर्वाद दिया।
Prem Chauhan
Editor in ChiefUpdated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद
बदलते वक्त का, बदलते भारत का, आज के हर युवा पीढ़ी की, पहली पसंद…. TN NEWS 24 आवाज़ जुर्म के खिलाफ़