*महात्मा गांधी अमर रहो*
30 जनवरी के दिन हमारे देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी के निर्वाण दिन (शहीद दिन) पर सूरत शहर कांग्रेस सेवादल द्वारा सूरत शहर कांग्रेस कार्यालय (नानपुरा मक्कईपुल सूरत) पर शाम 04:30 बजे प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सूरत शहर कांग्रेस के उपाध्यक्ष श्री भुपेन्द्रभाई पटेल के अध्यक्ष स्थान पर प्रार्थना सभा रखी प्रार्थना सभा में कार्यालय मंत्री श्री धर्मेश मिस्त्री उपस्थिति रहे। दोनों ने महात्मा गांधीजी के जिवन पर स विस्तार जानकारी दी। इस अवसर पर सेवादल के मुख्य सविच श्री विजय पारनेरीया, पूर्व झोन ईन्चाज मुकेशभाई राणा, अमजद पठाण, सचिव हरिशभाई पुजारी, धनसुखभाई पटेल, अरविंद यादव, धर्मेश कंथारीया, रणजीत नाहक, आशिष भाई, विजय नाहक, वार्ड प्रमुख श्री महेन्द्र पवार, अजय पाटील, प्रविण भाई खत्री ने हाजीर रह कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी को याद कर प्रार्थना कर गार्ड ओफ ओनर देकर श्रद्धासुमन अर्पण किया गया। एवं विनम्र आभिवादन कीया। इस कार्यकम का सर संचालन सूरत शहर कांग्रेस सेवादल के मुख्य संगठक संतोष पाटील ने किया टी एन न्यूज़ २४ सूरत शहर से राजेंद्र तिवारी कि खास रिपोर्ट स्थानीय समाचार और विज्ञापन के लिए संपर्क करें ९८७९८५५४१९
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद