आगरा के सिंधी बाजार में मंगलवार सुबह टोरेंट पावर के बॉक्स में शॉर्ट सर्किट होने से दुकानों में आग लग गई। एक के बाद एक 6 दुकाने आग की चपेट में आ गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने बड़ी ही मशक्कत के बाद डेढ़ घंटे बाद आग पर काबू पाया। आग लगने से दुकानों में लाखों रुपए का नुकसान हुआ लोगों ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब साढ़े 4 बजे टोरेंट पावर के बॉक्स में शॉर्ट सर्किट हुआ। बॉक्स में बहुत तेज चिंगारी निकली। चिंगारी से कपड़ों की दुकान में लगी आग- उसके बाद आग अन्य दुकानों में फैल गई। आग ने बगल की बर्तन की दुकान को भी चपेट में ले लिया।
आधे घंटे में देखते ही देखते लगातार 6 दुकानें चपेट में आ गई। आग की लपटें उठती देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी।। मौके पर फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां पहुंची और करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया आज में दुकानों में रखा सामान पूरी तरह से जल गया है। लाखों रुपए का नुकसान की बात कही जा रही है। लोगों का कहना है। कि जब टोरेंट पावर के बॉक्स में शॉर्ट सर्किट हुआ। उसके बाद कॉल सेंटर पर फोन किया। उनसे पूरी बस्ती की लाइट बंद करने को कहा लेकिन टोरेंट पावर की ओर से लाइट काटने में काफी देर की गई।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद