23 मार्च, शहीद ए आजम भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु जी के बलिदान दिवस पर चित्तौरा ब्लॉक के अन्तर्गत ग्राम पंचायत धरसवां में डाक्टर जगत राम चौहान के प्रतिष्ठान पर वरिष्ठ नेता मुनऊ पासवान के अध्यक्षता में आओ बलिदानियों से सीखें पर आधारित संकल्प गोष्ठी आयोजित किया गया! इस अवसर पर उपस्थित कांग्रेस जनों ने त्रिमूर्ति पर माल्यार्पण करके सामूहिक रूप से शैल्यूट देकर नमन किया! कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस नेता विनय सिंह ने कहा कि भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु जी के बलिदान, साहस व धैर्य से वर्तमान पीढ़ी को प्रेरणा लेकर देश व समाज में ब्याप्त चुनौतियों का सामना करने के लिए लामबंद होना चाहिए न कि भय और निजी स्वार्थ के तहत अपनी राष्ट्रीय व सामाजिक सोंच की जगह संकीर्ण व घृणित मानसिकता से ग्रसित होकर अपना कर्तव्य भूलना चाहिए! कांग्रेस नेत्री मालती पासवान ने कहा कि वह मां धन्य है जिनकी कोख से भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु जैसे संतान जन्में। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में भगत सिंह जैसे वीर सपूत सभी चाहते हैं किंतु स्वयं के घर में नहीं बल्कि पास पडोस में चाहते हैं। दाण्डी यात्री इन्द्र कुमार यादव ने कहा कि बन सके जिसमें भगत सिंह, सुखदेव राजगुरु और करतार, अब हमारे देश को वह कारखाना चाहिए! सिल न जाऐ फिर कहीं यारों जुबां सच्चाई की!
हर रग रग में इंकलाबी जोश समाना चाहिए!संचालन कांग्रेस नेता इशारत खान- ने किया! अपने अध्यक्षीय संबोधन में मुनऊ पासवान ने कहा जिन्हें फांसी की सजा भी नही डिगा सकी, उसका नाम है भगत सिंह, वे गरीबों, सर्वहारा के मसीहा थे। इस दौरान प्रह्लाद नाथ मिश्र महेन्द्र प्रताप चौधरी, ईजान खान रवीन्द्र पासवान सहित कई लोगों ने अपने अपने विचार ब्यक्त करते हुए तीनों महान विभूतियों के ब्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला । मनोज त्रिपाठी 8081466787. बहराइच।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद
ग्राम- सिलेटनगंज पोस्ट बलहा तहसील – थाना- नानपारा जिला बहराइच (उत्तर प्रदेश), मानवाधिकार कार्यकर्ता – जिला संयोजक मानवाधिकार जन निगरानी समिति बहराइच !
स्वतंत्र पत्रकार एवम् सोसल मीडिया के चर्चित सूचना अधिकार कार्यकर्ता – मनोज त्रिपाठी।