बिक गए आगरा के अधिकारी, योगी जी के आदेश तार–तार

हम पार्टी के खनन नहीं करेंगे तो कौन करेगा

यह काम बंद होगा तो अन्य काम हम जानते हैं । खनन माफिया के हौसले बुलंद

आगरा थाना ट्रांस यमुना के अन्तर गत खट्टा पार्क के पास चल रही अवैध बुलडोजर, डम्पर 

खनन अधिकारी का अनुमति पत्र….! कुछ स्पष्ट नहीं होता कि आखिरकार कितना खनन होना है और कितनी अनुमति दी गई है ?

खनन विभाग का अनुमति पत्र है या फिर महज एक लॉलीपॉप..?

खनन अधिकारी के सहयोग से होता है खेल, बेसमेंट खुदाई के दौरान हो चुके हैं कई हादसा ।

आगरा योगी सरकार द्वारा खनन माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं लेकिन खनन अधिकारियों के सहयोग से खनन माफिया हर रोज फल फूल रहे हैं ऑनलाइन छोटी सी अनुमति लेकर बड़े-बड़े काम करने में खाना माफिया लगे हैं ताज नगरी में बेसमेंट खुदाई के दौरान कई घटनाएं हो चुकी है जिसमें लोगों की जान भी चली गई है लेकिन खनन माफियाओं पर कोई फर्क नहीं पड़ता खनन माफियाओं के डंपर से कई दुर्घटनाएं भी हुई है जिसमें लोगों की मौत हो चुकी है खनन माफिया कई बार पुलिस वालों की हत्या कर चुके हैं लेकिन फिर भी खनन माफियाओं के हौसले बुलंद हैं खनन माफिया का कहना है कि अगर मिट्टी खनन नहीं करेंगे तो कोई अन्य कदम उठाना पड़ेगा 450 वर्ग फुट की अनुमति पर बड़े-बड़े बेसमेंट खोदे जा रहे हैं कोई हादसा होता है तो पुलिस को झेलना पड़ता है लेकिन खनन विभाग के अधिकारियों की आंखें बंद हैं अनुमति के नाम पर पैसा लेकर कागज थमा देते हैं उसके बाद कितना काम किया जा रहा है उन पर कोई फर्क नहीं पड़ता बेसमेंट का गद्दा कितना गहरा खोदा जाएगा उससे भी कोई लेना देना नहीं क्योंकि खनन अधिकारी खनन माफियाओं से सेवा शुल्क लेकर काम करते हैं सूत्रों का कहना है कि खनन माफियाओं द्वारा खनन विभाग के अधिकारी एवं आरटीओ विभाग को महीने दारी सेवा शुल्क के नाम पर पहुंचाई जाती है दूसरी तरफ इलाका पुलिस को रात्रि के हिसाब से सेवा दी जाती है इसी कारण से कोई कार्रवाई नहीं होती जबकि अनुमति में बेसमेंट खुदाई के लिए किसी भी तरह से जेसीबी डंपर का उल्लेख नहीं किया है तमाम आदेश हैं इस आदेश के आधार पर काम हो सकता है जब के खनन माफिया सभी नियमों को ताक पर रखकर काम करते हैं मिट्टी भरे डंपर के ऊपर कपड़ा से ढका होना चाहिए जिस जगह मिट्टी का खनन किया जा रहा है वहां पानी का छिड़काव होना चाहिए आबादी वाले क्षेत्र से मिट्टी के डंपर निकल नहीं सकते लेकिन खनन माफिया किसी भी नाम को लागू नहीं करते क्योंकि उनका चांदी का जूता सब पर भारी पड़ता है एक खनन माफिया अपने आप को आगरा के तमाम सांसद विधायक का रिश्तेदार बताता है साथ में ही धमकी देता है कि ढाई वर्ष जेल काटी है अब दूसरे हिसाब से जी रहा हूं अगर खनन का काम बंद होता है तो फिर कोई गलत कदम उठाना पड़ेगा यह खनन माफिया लोगों को डराने के लिए कहता है थाना ट्रांस यमुना क्षेत्र के शाहदरा पर खत्ता पार्क के पास बेसमेंट की खुदाई की जा रही है सूत्रों का कहना है कि बेसमेंट खुदाई के पूरे मानक नहीं है फिर भी खनन माफियाओं के द्वारा कार्य किया जा रहा है अगर कोई हादसा होता है तो कौन जिम्मेदार होगा बेसमेंट खुदाई के दौरान घटना होती है तो पुलिस को जिम्मेदार ठहराया जाता है जबकि अनुमति देने के नाम पर खनन विभाग के अधिकारी मोटी रकम लेते हैं और फिर आंख बंद कर बैठ जाते हैं इलाका पुलिस तहसील के अधिकारी जवाब देते फिरते हैं जबकि उन्हें कोई पता नहीं रहता कि आखिरकार अनुमति किस आधार पर ली गई है इस बेसमेंट की खुदाई के लिए मानक पूरे हैं या नहीं यह पुलिस अधिकारी उप जिलाधिकारी खनन अधिकारी बता सकते हैं लोगों का कहना है कि दबंग खनन माफियाओं के आगे सब को झुकना पड़ता है खनन माफिया का कहना है कि अगर इस समय ठाकुर खनन नहीं करेंगे तो कौन करेगा क्या जातिवाद के आधार पर ही काम किए जा रहे हैं ।

Follow us on →     
IMG-20241223-WA0034

Updated Video
 
IMG-20241223-WA0034
gc goyal rajan
  • Editor In Chief TN NEWS 24

    बदलते वक्त का, बदलते भारत का, आज के हर युवा पीढ़ी की, पहली पसंद.... TN NEWS 24 आवाज़ जुर्म के खिलाफ़ 

    Related Posts

    लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर की 300 वीं जन्म जयंती होगी ऐतिहासिक : राकेश बघेल

    धनगर महाकुंभ में डेढ़ लाख लोगों को व्यवस्थित करने लिए हुई बरारा में बैठक 31 मई को सिकंदराऊ में लगेगा धनगर महाकुंभ, भरेगें हुंकार संवाददाता अर्जुन रौतेला। आज जनपद आगरा…

    करणी सेना की कोर कमेटी की बैठक आगरा में संपन्न, राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरजपाल सिंह अम्मू ने दिया बड़ा बयान**

      **करणी सेना की कोर कमेटी की बैठक आगरा में संपन्न, राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरजपाल सिंह अम्मू ने दिया बड़ा बयान** आगरा। होटल ब्लू हेवन, आगरा में करणी सेना की कोर…

    Leave a Reply