आपको बताते चले खबर भदोही जिले के कोई रोना थाना अंतर्गत ग्राम बसई की है जहां पर दामाद अपनी पत्नी के विदाई के लिए देर रात पहुंचा विदाई के लिए पहुंच जहां पर मायके पक्ष के लोगों द्वारा विदाई से मना करने पर सास के ऊपर जानलेवा हमला करके फरार हो गया ग्रामीणों द्वारा घायल महिला को जिला अस्पताल पहुंचाया गया तथा थाना कोइरौना को सूचित किया गया भदोही पुलिस हमलावर के गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीम बनाकर दबिश दे रही है





Updated Video