*सेवा आगरा ने सुल्तानगंज चौराहे पर किया शीतल जल की प्याऊ का शुभारम्भ
*पार्षद मुरारी लाल गोयल बोले : जनसेवा के कार्यों से मिलता है आध्यात्मिक संतोष*
आगरा। मानव सेवा और जागरूकता से जुड़ी सेवा आगरा संस्था की ओर से बुधवार को हर वर्ष की तरह भीषण गर्मी से राहत प्रदान करने के लिए सुल्तानगंज चौराहा स्थित नवज्योति अपार्टमेंट के बाहर राहगीरों के लिए निःशुल्क शीतल जल की प्याऊ की शुरुआत हुई। प्याऊ का शुभारंभ मुख्य अतिथि नेशनल चेम्बर एंड चैम्बर के अध्यक्ष अतुल गुप्ता, विशिष्ट अतिथि वेक अप संस्था के अध्यक्ष शिशिर भगत, सेवा आगरा के संस्थापक अध्यक्ष व पार्षद सेवी मुरारी लाल गोयल पेंट वाले और संस्थापिका सुमन गोयल ने संयुक्त रूप से फीता काटकर और राहगीरों को पानी पिला कर किया। अतुल गुप्ता ने कहा कि प्रचंड गर्मी में लोगों के सूखे कंठ की प्यास को बुझाने से बड़ा कोई पुण्य नहीं होता है क्योंकि प्यास के कारण न जाने कितने लोग जान तक गंवा बैठते हैं और बीमार पड़ जाते हैं। गर्मी में यह पानी हजारों लोगों के गले को तर ही नहीं करेगा, उन्हें राहत के साथ जीवन ऊर्जा भी प्रदान करेगा।
संस्थापक मुरारी लाल गोयल पेंट वाले और सुमन गोयल ने संयुक्त रूप से कहा कि जन सेवा के कार्यों से आध्यात्मिक संतोष मिलता है। सेवा का यह सिलसिला अनवरत जारी रहेगा और गर्मी में राहगीरों की प्यास बुझाने को शहर के लगभग एक दर्जन स्थानों पर भी प्याऊ लगाई जाएंगी। गर्मी के मौसम में सेवा आगरा द्वारा नेक पहल की राहगीरों, दुकानदारों और क्षेत्रवासियों ने खूब सराहना की। इस अवसर पर मुख्य रूप से संस्थापिका सुमन गोयल, पूर्व पार्षद अमित ग्वाला, रोहित कत्याल, शिवराम सिंघल, मुकेश अग्रवाल, हरिओम गोयल, प्रेमदास मंगल, मीरा कुशवाह, विवेक कुशवाह आदि उपस्थित थे।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद