बलियो के उर्स मुबारक में हाजी लगाने से मिलता है जन्नत का परवाना

आगरा ताजगंज तेलीपारा स्थित दरगाह हज़रत सैयदना लाल शाह बुखारी रहमतुल्ला आले का तीन दिवसीय सालाना उर्स मुबारक मिलाद शरीफ के साथ शुरू हो गया बाद नमाज असर चादर का जुलूस बड़े ही अदब एतराम के साथ दरगाह शरीफ तक लाया गया जुलूस के मेहमान खुशबू सी सैयदना औलिया बाबा रहमतुल्लाह अलेही के सज्जादा नशीन मियां मुहम्मद हुसैन रशीदी मौजूद रहे दरगाह हजरत सैयदना लाल शाह बुखारी रहमतुल्ला आले की मजार पर चादरपोशी गुलपोशी की गई जिसमें हजारों की तादाद में सभी धर्म के लोगों ने शिरकत की वही कार्यक्रम के मेहमान ए खुसुसी मिया मोहम्मद हुसैन रशीदी ने फातिहा पड़ी आए हुए सभी लोगों से कहा कि वली अल्लाह का जश्ने उर्स मुबारक में हाजी लगाने से अल्लाह तबारक ताला हम सभी को जन्नत का परवाना देने का ऐलान करता है क्योंकि अल्लाह अपने वाली से बहुत मोहब्बत करता है और कहता है कि तुम सब भी मेरे दोस्त यानी वाली अल्लाह से मोहम्मद रखो तुमको जन्नत में पहचाने की जिम्मेदारी मेरी है अल्लाह ने कभी भी अपने दोस्त वाली अल्लाह की बात नहीं ठुकराई है हम सभी को इन वाली अल्लाह के दरबार में हाजिरी लगाना चाहिए और अपने दिल की सारी बात इन वाली अल्लाह के सामने रखनी चाहिए ताकि इन वाली अल्लाह के सदके में हमारा अल्लाह रब्बुल इज्जत हमारी सारी परेशानियां को दूर फार्मा दे दरगाह हजरत सैयदना लाल शाह बुखारी रहमतुल्ला अलैह के सज्जादा नशीन सूफी इकबाल कादरी नक्शबंदी ने कहा कि बाद नमाज मगरिब लंगर तकसीम किया गया बाद नमाज ईशा महफिल ए मिलाद शरीफ का आयोजन देर रात्रि तक चला हजरत लाल शाह बुखारी के जश्ने उर्स मुबारक में दुर्धरा से

IMG-20241223-WA0034

Updated Video
 
IMG-20241223-WA0034
gc goyal rajan
  • Related Posts

    महाकुंभ के टूटेंगे रिकॉर्ड, महाशिवरात्रि पर श्रद्धालुओं का प्रचंड शैलाब

    महाकुंभ नगर। पवित्र त्रिवेणी में अमृतपान की लालसा लेकर आने वाले श्रद्धालुओं की तादाद फिलहाल कम होने की उम्मीद नहीं है। ट्रेनों से लेकर फ्लाइट में अगले तीन हफ्ते तक…

    आगरा पुलिस का गुड वर्क, चर्चा में आगरा पीआरबी

    आगरा:– आगरा में पी0आर0 वी0 पर तैनात पुलिसकर्मियों ने दिखाई बहादुरी ,दुर्घटना में ट्रक में फसे चालक को निकालकर दी नई जिन्दगी वैसे तो लोग पुलिस के बारे में बहुत…

    Leave a Reply