बहराइच पुलिस ने अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री का किया भंडाफोड़ – बहराइच मे थाना मोतीपुर के अंतर्गत ग्राम बरूहा के पास 08 देशी तमंचा, 05 खोखा कारतूस,01 मिस कारतूस व असलहा बनाने का उपकरण के साथ 01 अभियुक्त भी गिरफ्तार किया गया लोकसभा चुनाव 2024 के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक वृन्दा शुक्ला द्वारा अपराधियो के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान मे स्वाट टीम थाना मोतीपुर क्षेत्र के ग्राम बरूहा से मटरहन पुरवा जाने वाले मार्ग पर मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि पुलिया के नीचे एक व्यक्ति द्वारा अवैध असलहा बनाने की सूचना प्राप्त होने पर स्वाट टीम स्थानीय पुलिस के द्वारा मौके पर एक अभियुक्त सन्तराम पुत्र हीरालाल निवासी शायपुर थाना धौरहरा जनपद लखीमपुर खीरी को गिरफ्तार किया पकडे गये अभियुक्त का पुलिस रिकार्ड जनपद लखीमपुर मे पहले से ही कई मामलो मे दर्ज है इस कार्यवाही मे स्वाट/एस ओ जी / सर्विलांस टीम उप निरीक्षक अनूज त्रिपाठी प्रभारी एस ओ जी / स्वाट टीम हेड कांस्टेबल गटटू प सर्विलांस, आदि स्थानीय पुलिस थाना मोतीपुर प्रभारी दद्दन सिंह, उप निरीक्षक मनोज कुमार राव,उप निरीक्षक सुरेश चन्द्र गिरि,आदि पुलिस टीम के साथ मिलकर इस अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफाश किया । मनोज त्रिपाठी 8081466787. बहराइच।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद
ग्राम- सिलेटनगंज पोस्ट बलहा तहसील – थाना- नानपारा जिला बहराइच (उत्तर प्रदेश), मानवाधिकार कार्यकर्ता – जिला संयोजक मानवाधिकार जन निगरानी समिति बहराइच !
स्वतंत्र पत्रकार एवम् सोसल मीडिया के चर्चित सूचना अधिकार कार्यकर्ता – मनोज त्रिपाठी।