फतेहपुर सीकरी। रविवार अपराहन महाराष्ट्र के सोलापुर से सीकरी की स्मारकों को निहारने आने वाले समूह मैं 11 वर्षीय मासूम सैलानी तेज गर्मी के चलते बेहोश होकर गिर पड़ी। आनन फानन में मासूम को उपचार हेतु सीएससी में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र के सोलापुर निवासी मोईन अपने पारिवारीजनों के साथ मुगलिया स्मारकों को निहारने आए थे। इसी दौरान बादशाही दरवाजे के निकट मोइन की 11 वर्षीय किशोरी सिमरन अचानक बेहोश हो गई। जानकारी मिलते ही एसआईएस कमांडर नागेंद्र सिंह व जवान देशराज शर्मा घटनास्थल पर पहुंचे। एंबुलेंस की सहायता से सिमरन को सीएचसी लाया गया जहां डॉक्टरों द्वारा सिमरन का उपचार किया गया।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद