*सीकरी घूमने आई पर्यटक गिरकर हुई घायल*
फतेहपुर सीकरी शाही स्मारक के अंदर घूमते हुए पर्यटक अचानक पैर मुड़ने के कारण गिर गई और सर में चोट लगने के कारण बेहोश हो गई।
मामला सीकरी स्मारक के खजाना महल का है जहां ग्वालियर से आए पर्यटक स्मारक का भ्रमण कर रहे थे उनके साथ मौजूद रिचा उम्र 16 वर्ष पिता का नाम मनीष निवासी सीकरी चार हिस्सा फतेहपुर सीकरी भी मौजूद थी। रिचा के पिता मनीष ने बताया कि घर पर मेहमान आए हुए थे जिनको स्मारक घूमने के लिए मेरी बेटी उनके साथ आई हुई थी। स्मारक का आवलोकन करते हुए अचानक चलते हुए लड़की का पैर मुड़ गया और पत्थर की सीड़ी से नीचे गिर गई जिससे उसके सर में गंभीर चोट आ गई घटना पर तुरंत सहायक संरक्षण दिलीप कुमार व sis सिक्योरिटी कमांडर नागेंद्र सिंह पहुंच गए सूचना मिलने पर थाना फतेहपुर सीकरी से हरिशंकर व वेदवीर एंबुलेंस लेकर तुरंत पहुंच गए और बालिका को प्रथम उपचार हेतु फतेहपुर सीकरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां चिकित्सकों द्वारा बालिका का उपचार किया और आगरा के लिए रेफर कर दिया
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद