फतेहपुर सीकरी। तहसील क्षेत्र के गांव टीकरी के अन्तर्गत खेरिया बिल्लोच मार्ग पर गवंस नाले में बनी ढाह ढहने के कारण 14 वर्षीय किशोर नहना पुत्र स्वर्गीय रेवती की मौके पर मौत हो गयी , गांव में सूचना मिलते ही अफरा-तफरी मच गई। पुलिस व तहसील प्रशासन को सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंच गये ।
दूरा निवासी मृतक के बड़े भाई 16 वर्षीय आकाश ने पुलिस को बताया कि शनिवार सुबह घर से नहना 14 वर्षीय के साथ कुएं पर नहाने के लिए गया थे ।लेकिन नहना मुझे चकमा देकर महिलाएं मिट्टी लेने गई थी वहीं पहुंच गया। जब मैं पीछा करते हुए पहुंचा तो गवंस नाले मिट्टी की ढाह में दब गया तो वहीं कुछ दूरी पर ग्रमीण महिलाओं मिट्टी खोद रही थी उन्होंने शोर मचा दिया था जब पता चली थी।
घटना स्थल पर मौजुद प्रत्यदर्शीयों ने बताया कि यहाँ गवंस नाले में से महिलाएं मिट्टी लेने आती है। जिससे गहरी ढाह बन गई हैं। बताया कि जब नहना को बाहर निकाला था तो उसके पास मिट्टी खोदने का कोई औजार नहीं थे।
मृतक के परिजनों को सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। मां मीरा देवी का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।मृतक भाई सात थे जिनमें से दो भाईयों की शादी हो गई।पांच भाई अविवाहित हैं जिसमें बड़े भाई की कुछ समय पहिले बीमारी से मौत हो गयी थी यह भाइयों में से सबसे छोटा था
थाना कागारौल प्रभारी ने मृतक का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भैज दिया है। मौके पर थाना फतेहपुर सीकरी प्रभारी धर्मेंद्र दहिया,थाना कागारौल राजीव कुमार,नायब तहसीलदार रामअवतार सिंह यादव, कानूनगो भगवान सिंह,चौकी इंचार्ज विश्ववेश्वर पंवार आदि प्रशानिक अधिकारी मौके पर पहुँचे,शव को पोस्टमार्टम के लिए आगरा भेजा दिया गया है।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद