ई पॉश मशीन ने बढ़ाई राशन धारकों की मुश्किलें।
ई पॉश मशीन से राशन डीलर और राशन धारक दोनों परेशान।
मशीन के नेटवर्क में गड़बड़ी होने के कारण राशन धारकों को करना पड़ रहा दिक्कतों का सामना।
कई बार फिंगरप्रिंट लगाए जाने के बावजूद भी मशीन मार रही बैक।
कई घंटे तक राशन धारकों को लाइनों में लगकर हो रही दिक्कतें।
गेहूं, चावल और बाजरा कई कई बार तुलने के बावजूद भी मशीन निरंतर हो रही बैक।
घटतौली और कालाबाजारी पर रोक लगाने और निष्पक्ष राशन वितरित करने के लिए सरकार द्वारा लाई गई है ई पॉश मशीन।
ई पॉश मशीन से राशन डीलर और राशन धारक परेशान।





Updated Video