राजस्थान के इस होटल में चल रहा था अय्याशी का खेल, पुलिस ने बोगस ग्राहक बनाकर भेजा, इसके बाद जो हुआ
राजस्थान में शाहपुरा थाना पुलिस ने हाईवे स्थित एक रेस्टोरेंट में कार्रवाई करते हुए अनैतिक गतिविधियां करवाने के आरोप में संचालक सहित दो को गिरफ्तार किया है।
जयपुर। राजस्थान में शाहपुरा थाना पुलिस ने हाईवे स्थित एक रेस्टोरेंट में कार्रवाई करते हुए अनैतिक गतिविधियां करवाने के आरोप में संचालक सहित दो जनों को गिरफ्तार किया है। शाहपुरा पुलिस उपाधीक्षक उमेश निठारवाल ने बताया कि क्षेत्र में संचालित होटल-रेस्टोरेंट में अनैतिक कार्य किए जाने की जानकारी मिली थी।
पुलिस को मुखबिर से मिली थी सूचना
मुखबिर से सूचना मिली की हाईवे स्थित न्यू रजवाड़ा होटल में महिलाओं को लाकर अनैतिक कार्य करवाया जाता है। जयपुर जिला ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शांतनु कुमार सिंह के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरिप्रसाद सोमानी के सुपरविजन में टीम गठित की गई।
संचालक को पुलिस ने गिरफ्तार किया
पुलिस ने बोगस ग्राहक बनाकर होटल में भेजा। सूचना की तस्दीक होने पर टीम ने छापा मारा और महिला बुलवाकर अनैतिक कार्य करवाने के आरोप में नरसी मीणा चंदवाजी और रेस्टोरेंट संचालक सुरेश कुमार बागावास अहिरान को गिरफ्तार कर लिया।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद
बदलते वक्त का, बदलते भारत का, आज के हर युवा पीढ़ी की, पहली पसंद…. TN NEWS 24 आवाज़ जुर्म के खिलाफ़