चौबेपुर थाना क्षेत्र के पेट्रोल पंप के पास हाइवे पर बाईक से जा रही युवती का फोन ब्लास्ट हुआ।
युवती का नाम पूजा उम्र 29 वर्ष जो की टीवीएस की रैंडम बाइक से फर्रुखाबाद से खुद ही चलाकर कानपुर जा रही थी।
फोन ब्लास्ट होते ही युवती की बाईक डिवाइडर से टकराई
*घटना के बाद मौके पर युवती की मौत हो गई*
मौके पर पहुंची चौबेपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लिया
*बिना हेलमेट के एयर बड्स लगाकर बाइक चला रही थी युवती*
डिवाइडर के टकराने से हुआ हादसा युवती की मौके पर हुई मौत।
फरुखाबाद से कानपुर जा रही थी बाइक से युवती।
पूरा मामला चौबेपुर थाना अंतर्गत मानपुर गांव के पेट्रोल पंप पास का।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद