लोकसभा 19,फतेहपुर सीकरी सीट से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी रामनिवास शर्मा जी का तूफानी जन संपर्क आकर्षण का केंद्र बनता नज़र आ रहा हैं तो वही बसपा प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ क्षेत्रीय जनता से ज्यादा से ज्यादा वोट करने की अपील कर रहे हैं। डोर तो डोर जन संपर्क के कार्यक्रम में आज किरावली तहसील के गांव महुअर जखा पाली कुकुथला कथवारी, मांगोरा जनुथा नानूऊ वस्तैइ मई किठम अरसेना भिलावटी लोहकरेरा रुनकता आदि प्रस्तावित है
इसके साथ ही क्षेत्रीय जनता से हाथी पर मुहर लगा कर अधिक से अधिक संख्या में वोट करने की अपील रामनिवास शर्मा जी द्वारा की गई
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद