भारतीय किसान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेन्द्र यादव के निर्देशानुसार जिला अध्यक्ष हापुड़ ईश्वर त्यागी द्वारा जिला कार्यालय गढ़मुक्तेश्वर पर 27 सितम्बर को सियुक्त किसान मोर्चा के अंतर्गत भारत बंद के समर्थन में पंचायत का आयोजन किया गया। जिसमे भारतीय किसान संगठन स्याना बुलंदशहर गढ़मुक्तेश्वर मार्ग को घेराव करेंगे कृषि कानून के विरोध में पिछले 1 साल से बैठे किसानों की अनदेखी के संबंध में भारतीय किसान संगठन ने तीनों काले कानून का पुरजोर रूप से विरोध किया। भारत सरकार द्वारा किसानों के खिलाफ तीन काले कानून लाए गए थे जिनमें बताया गया कि इनमें किसान को बहुत फायदा होगा। लेकिन यह सिर्फ उद्योग जगत को ध्यान में रखते हुए यह कानून लाए गए है श्रीमान जी से अनुरोध है कि यह तीनों काले कानून तत्काल प्रभाव से निरस्त किए जाएं। जिससे इस करोना महामारी में धरनारत किसान अपने घर जाएं।
इसी बीच जिला उपाध्यक्ष हापुड़ मनोज कश्यप ने कहा मौजूदा सरकार को देश के किसान से कोई हमदर्दी नही है घरेलू चीजे के दाम डीजल पेट्रोल की तरह बढ़ाए जा रहे हैं। आए दिन बिजली विभाग की अवैध छापेमारी अवैध वसूली जैसी समस्याएं आए दिन आ रही है बिजली विभाग के अभियंता से मुलाकात की। अभियंता विधुत ने जल्द ही समाधान करने का आश्वासन दिया
जिला अध्यक्ष ने जिले व तहसील की कार्यकारिणी का विस्तार किया जिसमें मोहम्मद भूरे को ब्लॉक अध्यक्ष सिंभावली, सरताज को युवा तहसील अध्यक्ष, आसिफ अली को युवा ब्लॉक उपाध्यक्ष सिंभावली, डॉक्टर जावेद को तहसील मीडिया प्रभारी गढ़मुक्तेश्वर, फिरोज को ब्लाक महासचिव सिंभावली, रोनक अली को ब्लॉक सचिव सिंभावली नियुक्त किया गया। इसे मौके पर तहसील अध्यक्ष सोयब चौधरी, ब्लॉक उपाध्यक्ष सिंभावली नदीम खा ,ब्लॉक सचिव सिंभावली सादाब राणा,जिला सचिव रणपाल सिंह,ब्लॉक सचिव मोनू कुमार ,गियासुदीन अनमोल त्यागी, हेमंत कुमार,ओसामा, फहजान, जिशान,हरवंश,सिराज, नानक चंद, पप्पू,प्रेम सिंह,तरुण,रविंद्र सिंह, बिरजपाल नंबरदार, पप्पू लोधी,अंकित सिंह, अमित लोधी,अमित त्यागी, हेमकुमार त्यागी, बिराजपाल जाटव समसुदीन, साकिब, कुवरपाल सिंह,बॉबी नगला, हरेंद्र सिंह,इंद्रजीत त्यागी,सरताज,निर्देश यादव, नोसाद,तालिब,हरीश रावल,मोनू कुमार ,सोनू,दीपक,जफर,आदि लोग मौजूद रहे।
ईश्वर त्यागी
जिला अध्यक्ष हापुड़
भारतीय किसान संगठन
*रिपोर्ट जावेद चौधरी*
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद