हजरत शेख सलीम चिस्ती 454 वां सालाना उर्स मुबारक

हजरत शेख सलीम चिस्ती 454 वां सालाना उर्स मुबारक गुस्ल की रस्म के साथ हुआ शुरू

फतेहपुर सीकरी दरगाह हजरत शेख सलीम चिश्ती का सालाना उर्स इतवार 31,3,2024 को गुस्ल की रस्म के साथ 454 वां शुरू हो गया है। गुस्ल की इस रस्म को हजरत पीरजादा अयाजुदीन चिश्ती _ उर्फ रईस मियाँ व अकीदत मंदो द्वारा अदा किया गया।
हजरत शेख सलीम चिश्ती का नाम 16वीं शताब्दी के दौरान मुगल बादशाह अकबर के शासन काल में सुर्खियों में आया था। कहा जाता है कि अकबर को संतान शैख़ की दुआ से ही नसीब हुई थी। हजरत शेख सलीम चिश्ती का मजार बुलंद दरवाजा परिसर के बीचों-बीच स्थित है।
सालाना उर्स मुबारक में गुस्ल के मौके पर पिछले हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी स्थानीय लोगो ने केवड़ा व इत्र छिड़का। सुबह 5:00 से ही चिश्ती की दरगाह पर लोगों की लंबी कतार देखने के लिए मिली लोगो के हाथ में केवड़ा की बोटल एवं फूल थे।
दरगाह हजरत शेख सलीम चिस्ती सालाना उर्स मुबारक के प्रोग्राम 1 अप्रैल से 8 अप्रैल तक महफिल ए नात, फातिहा ख़्वानी, लंगर तथा 5 अप्रैल को कुरान ए करीम 8 अप्रैल को महफिले मिलाद 9 अप्रैल को कुल शरीफ सुबह 4 बजे से कराई जायेगी।

Follow us on →     
IMG-20241223-WA0034

Updated Video
 
IMG-20241223-WA0034
gc goyal rajan
  • Related Posts

    सूरत शहर के वडोद पांडेसरा विस्तार में राम कथा का आयोजन

    गुजरात के सूरत शहर में आज से वृंदावन से पधारे आचार्य श्री सरस महाराज जी के मुखारविंद से राम कथा का आयोजन बड़ौद आवास के सामने लक्ष्मी नगर में आयोजीत…

    अरशद अजीम फरीदी 17 वे सज़्ज़ादा नसीन

    फतेहपुर सीकरी हजरत शेख सलीम चिश्ती की दरगाह के 17वें सज्जादानशीं बने पीरजादा अरशद फरीदी चिश्ती की सोमवार को पगड़ी रस्म (दस्तारबंदी) हुई। खानकाहों, दरगाहों के धर्मगुरुओं, मौलवी व सज्जादानशीं…

    Leave a Reply