तीन दिन पूर्व ग्राम पंचायत नेठिया के रामप्रसाद चौहान उम्र 65 वर्ष का अपने खेत की रखवाली करने गये थे जिनको प्रधानी चुनाव की रंजिश में मारा – पीटा गया था अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी । इस पर मृतक की पत्नी सुखिया देवी ने पूर्व प्रधान श्री चंद , अभिषेक , विवेक, आनंद , मोटे और अनूप के अलावा एक महिला पर आरोप लगाया था कि इन लोगों ने मिलकर हत्या कर दी है प्रभारी निरीक्षक नवीन कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तीन हत्याभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जिन्हें जेल भेज दिया गया है । मनोज त्रिपाठी 8081466787. बहराइच।
Follow us :-Prem Chauhan
Editor in ChiefUpdated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद
ग्राम- सिलेटनगंज पोस्ट बलहा तहसील – थाना- नानपारा जिला बहराइच (उत्तर प्रदेश), मानवाधिकार कार्यकर्ता – जिला संयोजक मानवाधिकार जन निगरानी समिति बहराइच !
स्वतंत्र पत्रकार एवम् सोसल मीडिया के चर्चित सूचना अधिकार कार्यकर्ता – मनोज त्रिपाठी।