थाना एत्मादपुर क्षेत्र के अंतर्गत चोरों ने दिया चोरी की घटना को अंजाम ।
आगरा :– एत्मादपुर थाना क्षेत्र के गढ़ी बच्ची निवासी पुरुषोतम उर्फ पप्पू (साधन सहकारी अध्यक्ष) ने 35 वीघा खेत पटटे पर गढी हरपाल व गढी भैंस के बीच में लिया है जिसमे सरसो और गैहूँ वोया गया है। उसी खेत पर दि0-22/03/24 की रात को लगभग 12 AM पर खेत के चारो तरफ लगे ढुडे व सीमेन्ट के लठे व लोहे के तार व ट्यूवैल के अन्दर रखी 4 कटटे सरसो व बन्द पडी झटका मशीन को ताला तोडकर के अज्ञात चोर लगभग 12 व्यक्ति रात को अधेरे का फायदा उठाकर चोरी कर ले गये मुझे शक है कि उसी रात को अधेरे का फायदा उठाकर चोरी कर ले गये मुझे शक है कि उसी रात 12.30 AM पर दूसरी चोरी गढी हरपाल पर की गई है जो कि चन्द्रप्रकाश पण्डित जी के यहाँ पर लगे CCTV कैमरे में दूसरी चोरी कैद हो गई है मुझे शक है कि उन्ही चोरो के द्वारा मेरी भी चोरी की गई है। मेरी चोरी के स्थान से गढी हरपाल तक के सारे CCTV केमरो के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर चोरी का खुलासा करने की कृपा करें। SD पप्पू प्रार्थी पुरुषोतम उर्फ पप्पू (साधर सहकारी अध्यक्ष) पता गाँव गढी बच्ची एत्मादपुर आगरा
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद
बदलते वक्त का, बदलते भारत का, आज के हर युवा पीढ़ी की, पहली पसंद…. TN NEWS 24 आवाज़ जुर्म के खिलाफ़