देश के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अमर शहीद मंगल पाण्डेय जी के बलिदान दिवस पर विशेश्वरगंज के ग्राम बरगदही नेजाभार में कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष रमेश चन्द्र मिश्र के प्रतिष्ठान पर आओ क्रांतिकारियों से सींखे पर आधारित संकल्प सभा वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी एन मिश्रा के अध्यक्षता में किया गया! कार्यक्रम की शुरुआत शहीद मंगल पाण्डेय के चित्र पर पुष्पांजलि व सामूहिक शैल्यूट व प्रतिज्ञा के साथ किया गया। इस अवसर पर कांग्रेस नेता विनय सिंह ने कहा कि 1857के महान क्रांतिकारी अमर बलिदानी मंगल पाण्डेय का जन्म 19जुलाई 1827 को उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद ब्राह्मण परिवार में हुआ था। वे बैरकपुर छावनी बंगाल में 34वीं एन आई बटालियन में सैनिक के रूप में तैनात थे! उन्होंने कहा कि सन् 1857की क्रांति का जिक्र आते ही क्रांतिकारी मंगल पांडे जी का नाम सामने आ जाता है, इस वीर योद्धा ने प्रथम बार भारत में सही अर्थों में क्रांति का श्रीगणेश किया था! कांग्रेस सेवादल के जिलाध्यक्ष रमेश चन्द्र मिश्र ने कहा कि मंगल पाण्डेय जी के द्वारा प्रथम स्वतंत्रता संग्राम का बिगुल फूंकने पर महान क्रांति का उदय हुआ जिससे उस समय के अंग्रेजी गवर्नर जनरल लार्ड कैनिंग की नींद हराम हो गई थी। अपने अध्यक्षीय संबोधन में वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी एन मिश्रा ने कहा किअमर बलिदानी मंगल पाण्डेय के द्वारा मेरठ की बागी सशस्त्र सेना विद्रोह एक राष्ट्रीय विद्रोह था साथ ही एक जनक्रांति भी थी। उन्हें मेरठ छावनी में फैले विद्रोह पर अंकुश लगा न पाने की स्थिति में कर्नल व्हीलर ने अंग्रेजी पलटन के साथ पूरी मेरठ रेजिमेंट पर घेरा डालकर मंगल पाण्डेय जी को गिरफ्तार कर सैनिक कोर्ट में दस दिन के भीतर कार्यवाही निपटा कर फांसी की सजा सुनाते हुए 8अप्रैल 1857को फांसी पर चढा दिया था। मंगल पाण्डेय जी के फांसी की खबर पूरे देश में आग की तरह फैल गई थी जिससे लाखों सैनिकों ने भी विद्रोह की ज्वाला को और धधका दिया था! इस अवसर पर दाण्डी यात्री इन्द्र कुमार यादव, डाक्टर जे डी झा चौधरी महेन्द्र प्रताप, बृजेश पाण्डेय, अनिल राव कुन्ने शुक्ल, इन्द्रदेव शुक्ल,पंकज पाठक उमेश तिवारी सहित कई लोगों ने अपने अपने विचार ब्यक्त करते हुए शहीद मंगल पाण्डेय जी से प्रेरणा लेने की अपील की।मनोज त्रिपाठी 8081466787. बहराइच।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद
ग्राम- सिलेटनगंज पोस्ट बलहा तहसील – थाना- नानपारा जिला बहराइच (उत्तर प्रदेश), मानवाधिकार कार्यकर्ता – जिला संयोजक मानवाधिकार जन निगरानी समिति बहराइच !
स्वतंत्र पत्रकार एवम् सोसल मीडिया के चर्चित सूचना अधिकार कार्यकर्ता – मनोज त्रिपाठी।