ईद की नमाज़, मुस्तेद प्रशासन

फतेहपुरसीकरी। ईद उल फ़ितर के त्यौहार पर मुस्लिम समाज के लोगों ने इदगाह, शाही जामा मस्जिद दरगाह के में ईद की नमाज अदा कर मुल्क में अमन चैन की दुआ की।

 

इसके बाद राजनीतिक, सामाजिक लोगों ने एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी। राजनीतिक लोगों में कांग्रेस गठबंधन के प्रत्याशी रामनाथ सिकरवार, बहुजन समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी रामनिवास शर्मा, फतेहपुर सीकरी से मोहम्मद इस्लाम, समाजसेवी राजेंद्र प्रसाद, वीर सिंह बघेल, प्रेमपाल वर्मा, विनोद भारतीय मौजूद रहे। लोगों ने एक दूसरे को मुबारकबाद दी।

इस बार चुनाव के चलते ईद की नमाज के दौरान काफी संख्या में पुलिस व प्रशासन के अधिकारी
दरगाह हजरत शेख सलीम चिश्ती के प्रांगण में बने रहे। इसके बाद फतेहपुर सीकरी की अनेक मस्जिदों में ईद की नमाज अदा की गई।

मुस्लिम समाज के लोगों ने अपने घरों पर पारंपरिक सेवई खीर मिष्ठान से लोगों का स्वागत किया। दरगाह की सज्जादा नसीन अयाजउद्दीन चिश्ती उर्फ रहीस मियां उनके पुत्र और ज़ानसीन अरशद फरीदी ने सभी मुस्लिम भाइयों को ईद के त्योहार पर भाईचारा का पैगाम दिया नमाज के दौरान लोगों ने देश की अमन चैन खुशहाली के लिए रब की बारगाह में हाथ उठाकर इबादत कर दुआ की।

Follow us on →     
IMG-20241223-WA0034

Updated Video
 
IMG-20241223-WA0034
gc goyal rajan
  • Related Posts

    सूरत शहर के वडोद पांडेसरा विस्तार में राम कथा का आयोजन

    गुजरात के सूरत शहर में आज से वृंदावन से पधारे आचार्य श्री सरस महाराज जी के मुखारविंद से राम कथा का आयोजन बड़ौद आवास के सामने लक्ष्मी नगर में आयोजीत…

    अरशद अजीम फरीदी 17 वे सज़्ज़ादा नसीन

    फतेहपुर सीकरी हजरत शेख सलीम चिश्ती की दरगाह के 17वें सज्जादानशीं बने पीरजादा अरशद फरीदी चिश्ती की सोमवार को पगड़ी रस्म (दस्तारबंदी) हुई। खानकाहों, दरगाहों के धर्मगुरुओं, मौलवी व सज्जादानशीं…

    Leave a Reply