फतेहपुरसीकरी। ईद उल फ़ितर के त्यौहार पर मुस्लिम समाज के लोगों ने इदगाह, शाही जामा मस्जिद दरगाह के में ईद की नमाज अदा कर मुल्क में अमन चैन की दुआ की।
इसके बाद राजनीतिक, सामाजिक लोगों ने एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी। राजनीतिक लोगों में कांग्रेस गठबंधन के प्रत्याशी रामनाथ सिकरवार, बहुजन समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी रामनिवास शर्मा, फतेहपुर सीकरी से मोहम्मद इस्लाम, समाजसेवी राजेंद्र प्रसाद, वीर सिंह बघेल, प्रेमपाल वर्मा, विनोद भारतीय मौजूद रहे। लोगों ने एक दूसरे को मुबारकबाद दी।
इस बार चुनाव के चलते ईद की नमाज के दौरान काफी संख्या में पुलिस व प्रशासन के अधिकारी
दरगाह हजरत शेख सलीम चिश्ती के प्रांगण में बने रहे। इसके बाद फतेहपुर सीकरी की अनेक मस्जिदों में ईद की नमाज अदा की गई।
मुस्लिम समाज के लोगों ने अपने घरों पर पारंपरिक सेवई खीर मिष्ठान से लोगों का स्वागत किया। दरगाह की सज्जादा नसीन अयाजउद्दीन चिश्ती उर्फ रहीस मियां उनके पुत्र और ज़ानसीन अरशद फरीदी ने सभी मुस्लिम भाइयों को ईद के त्योहार पर भाईचारा का पैगाम दिया नमाज के दौरान लोगों ने देश की अमन चैन खुशहाली के लिए रब की बारगाह में हाथ उठाकर इबादत कर दुआ की।
Prem Chauhan
Editor in ChiefUpdated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद