*हापुड़;-न्यूज़*
*किसानों की मांगों को लेकर किसान संगठनों ने किया जगह – जगह रोडो पर चक्का जाम*
*Tn न्यूज़ 24 आवाज जुर्म के खिलाफ गढ़मुक्तेश्वर*
किसानों की मांग पूरी ना होने को लेकर पूरे देश में सोमवार को किसान संगठनों ने जगह जगह लगाया रोडो पर चक्का जाम जिसका असर पूरी तरह से गढ़मुक्तेश्वर में भी देखने को मिला है गढ़मुक्तेश्वर स्याना चौराहे पर किसान संगठनों ने अपनी मांगों को लेकर लगाया रोडो पर लगाया चक्का जाम जिसमे की धरना प्रदर्शन में भारतीय किसान यूनियन भारतीय किसान यूनियन क्रांति सहित भी शामिल रहे। किसानों ने अपनी मांग को लेकर एक प्रार्थना पत्र जिलाधिकारी के नाम गढ़मुक्तेश्वर एसडीएम अरविंद द्विवेदी को सौंपा जिसमें उल्लेख किया कि सिंभावली सहकारी गन्ना समिति के माध्यम से गन्ना किसान 4 गन्ना मिलो पर अपना गन्ना सप्लाई कर रहे हैं जिसमें सिंभावली शुगर मिल को छोड़कर सभी मिलों ने सत प्रतिशत भुगतान कर दिया है। सिंभावली शुगर मिल पर किसानों का आज भी 300 करोड़ से अधिक गन्ना भुगतान बकाया है और सिंभावली गन्ना मिल सहकारी समिति के अधिकारियों की मिलीभगत से गन्ना किसानों को मिलने वाला विद्युत विक्री का 15 करोड़ रूपा डाई वजन किया गया है जो गन्ना भुगतान में वापस कराया जाए की इसके साथ साथ जनपद हापुड़ में विद्युत विभाग एवं कर्मचारियों द्वारा नलकूप एवं गांवों में फर्जी विद्युत चोरी बता कर किसानों का उत्पीड़न किया जा रहा है जो कि वह भी बंद होना चाहिए इन सभी मांगों को लेकर इन सभी मांगों को लेकर किसानों ने अपना प्रार्थना पत्र देकर रोडों का चक्का जाम वह धरना समाप्त किया कि धरना प्रदर्शन में भारतीय किसान यूनियन के नेता दिनेश खेड़ा मेरठ मंडल कार्यकारिणी सदस्य सब्बू चौधरी भारतीय नेता अफजाल प्रधान भाजपा नेता हाजी आरिफ भारतीय किसान यूनियन क्रांति के युवा जिला अध्यक्ष दुष्यंत यादव आदि किसान यूनियन के लोग मौजूद रहे।
*रिपोर्ट;-दीपक सागर*
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद