*गढ़मुक्तेश्वर से टोल बाहर व बहादुरगढ़ को ब्लॉक बनाने का समर्थन जारी*
आपको बतादे की मानको की कमी के चलते गढ़मुक्तेश्वर नगर पालिका से टोल टैक्स बाहर करने की मांग एवम बहादुरगढ़ को ब्लॉक बनाने की मांग को लेकर समाज सेवी पंकज लोधी गढ़मुक्तेश्वर तहसील के नवादा गांव पहुचे जहाँ नवादा ग्राम प्रधान गंगारामकी अगुवाई में बहादुरगढ़ को ब्लॉक बनाने व गढ़मुक्तेश्वर नगरपालिका सीमा से टोल टैक्स बाहर करने की मांग का स्वागत किया गया। एवम अतिशिघ्र जनहित में पंकज लोधी द्वारा की जा रही माँगो को पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री के नाम मांगो का समर्थन पत्र पंकज लोधी को सोंपा गया नवादा ग्राम प्रधान ने ने कहा जनहित में जल्द से जल्द गढ़मुक्तेश्वर से टोल बाहर किया जाना चाहिये बहादुरगढ़ को ब्लॉक बनाया जाना अनिवार्य है क्योंकि बहादुरगढ छेत्र वासियो को गढ़मुक्तेश्वर ब्लॉक आने जाने में सारा दिन बर्बाद हो जाता है कभी अधिकारी कर्मचारी न मिलने पर बहुत ज्यादा परेशानी उठानी पड़ती हैं। ग्राम प्रधान ने कहा जनहित माँग पूरी नही होती है तो समाज सेवी पंकज लोधी के साथ सक्रिय रूप से जागरूकता अभियान में समस्त छेत्र साथ रहेगा इस मौके पर उमेश विकास हरिराज रमेशचन्द कालूराम दिनेश गजेंद्र रोविल महेन्द्र रनवीर अम्बरीश आदि रहे।।
*रिपोर्ट;-दीपक सागर*





Updated Video