25 नवसारी लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी के उमिदवार श्री नएशाध भाई देसाई के चुनाव प्रचार की कमान सूरत शहर कांग्रेस सेवा दल ने सभाली चुनाव प्रचार में निकले भूतपूर्व कांग्रेस सेवा दल के प्रमुख श्री चंद्र किशोर राठी श्री संतोष पाटिल कन्वीनर श्री राजेंद्र भाई तिवारी श्री शैलेंद्र सिह श्री राजकुमार राजपूत श्री नरेंद्र प्रताप सिंह श्री राजन बडेलाल तिवारी श्रीमती सुधा विश्वकर्मा श्री प्रिंस पांडे प्रचार प्रसार का आयोजन को सफल बनाने के लिए सूरत शहर कांग्रेस के कार्यकरी प्रमुख श्री विपुल भाई उधना वाला श्री गणेश कर के मां दुर्गा मंदिर हरि ओम नगर से लोगों को गारंटी कार्ड का वितरण किया इस मौके पर विस्तार की जनता उत्साहित होकर गारंटी कार्ड स्वीकार साथ में उपस्थित रहे काम दार नेता श्री नीरव भाई राडा भी उपस्थित रहे भी उपस्थित रहे शहर कांग्रेस सेवा दल का प्रचार देखकर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार का आयोजन छूटा पसीना देखने की बात यह है जिस तरह कांग्रेस सेवा दल प्रचार के लिए संपर्क लोगो से कर रही हैं वहीं कांग्रेस के उ मि दवार का हैशला अपनी जीत की तरफ दिख रहा है
Prem Chauhan
Editor in ChiefUpdated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद