
25 नवसारी लोकसभा के उम्मीदवार श्री सी आर पाटिल जहां पर चुनाव लड़ रहे है वही पर सूरत शहर कांग्रेस के कद्दावर नेता श्री देसाई शहर कांग्रेस के उम्मीदवार है इनकी चुनावी प्रचार प्रसार की कमान सूरत शहर कांग्रेस सेवा दल ने संभाली है कांग्रेस के सेवादल सेवादल के जोरदार प्रचार पसार होते हुए देखने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने अपने अन्य भाषा भासी सेल संयोजक श्री वीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ पप्पू सिंह को प्रचार प्रसार का जिम्मा सौंपा है श्री पप्पू सिंह और उनके साथी श्री रोहित शर्मा श्री नरेंद्र शुक्ला श्री श्रवण कुमार सुथार श्री गोपाल लखारा श्री शैतान सह श्री राजू यादव लिंबायत के साथ अन्य भाषा भासी सेल के पदाधिकारी चुनावी प्रचार में जुड़े हुए है इनकी धुआं धार प्रचार से उम्मीदवार का हौसला बुलंद हो रहा है टी एन न्यूज़ 24 आवाज जुर्म केखिलाफ सूरत से राजेंद्र तिवारी की खास रिपोर्ट स्थानीय समाचार और विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9879855419





Updated Video