आज 2 अक्टूबर के दिन सूरत शहर कांग्रेस सेवा दल ने गांधी जयंती और लाल बहादुर शास्त्री पुण्यतिथि पर अपने कार्यालय नानपुरा चौक बाजार गांधी प्रतिमा के पास तक 1 मार्च रैली का आयोजन किया इस रैली में सूरत शहर कांग्रेस के प्रमुख नए nyasadh देसाई सूरत शहर कांग्रेस सेवादल प्रमुख श्री संतोष भाई पाटिल दक्षिण गुजरात कांग्रेस सेवा दल प्रभारी उप प्रमुख श्री योगेश भाई पटेल भाई चंद किशोर राठी जी पूर्व प्रमुख शंभू भाई प्रजापति के साथ कांग्रेसी कार्यकर्ता एवं सेवादल के सही ने इस कार्यक्रम में मौजूद रहे अखिल भारतीय कांग्रेस सेवा दल के प्रमुख लालजी भाई देसाई ने भूतपूर्व विधायक मनीष भाई गिलीट वाला को गुजरात प्रदेश कांग्रेस सेवादल का जनरल सेक्रेटर नियुक्त किया जिसका लेटर आज इस कार्यक्रम के दौरान मनीष भाई डिलीट वाले को सौंपा गयाnन्यूज़ 24 आवाज जुर्म के खिलाफ सूरत से राजेंद्र तिवारी की खास रिपोर्ट
विज्ञापन के लिए संपर्क करें 98798 डबल 5419
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद