रामलीला महोत्सव के कैलेंडर का किया विमोचन। मेले की तैयारियां हुई शुरू।

।। कोसी कलां ।।

 रामलीला महोत्सव के कैलेंडर का किया विमोचन। मेले की तैयारियां हुई शुरू।

कोसी कलां में उत्तर भारत का सुप्रसिद्ध श्री राम भरत मिलाप मेला कहा जाता है इस मेले को देखने के लिए हरियाणा, राजस्थान,पंजाब आदि जगहों से लोग आते हैं। कोरोना महामारी के चलते पिछले वर्ष यह मेला नही हो सका । जहां पर कोरोना महामारी पर नियंत्रण पाने के बाद और सरकार द्वारा अनुमति मिलने के बाद मेले की तैयारियां जोर शोर से प्रारंभ हो चुकी हैं।

श्री राम लीला संस्थान कोसी कलां द्वारा होने वाले रामलीला महोत्सव मेले को लेकर शुक्रवार को कैलेंडर का विमोचन का कार्यक्रम रामलीला धर्मशाला, तालाब शाही कोसी कलां में किया गया। इस कार्यक्रम में नगर के अनेक समाजसेवी, संभ्रांत लोग, राजनीतिक लोग और रामलीला संस्थान के समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे।

इस कैलेंडर विमोचन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुभाष चन्द जैन ( लोहे वाले) रहे । सबसे पहले श्री राम की प्रतिमा के आगे दीप प्रज्वलित कर कैलेंडर विमोचन का कार्य शुरू किया गया । उसके बाद आए हुए मुख्य अतिथि व समाजसेवियों का दुपट्टा पहनाकर और स्मृति चिन्ह देकर स्वागत सम्मान किया। रामलीला संस्थान के अध्यक्ष ने रामलीला महोत्सव के विवरण के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि रामलीला महोत्सव 02 अक्टूबर 2021से लेकर यह मेला 16 अक्टूबर 2021 भरत मिलाप मेले तक चलेगा। श्री राम लीला संस्थान के अध्यक्ष कमल किशोर वार्ष्णेय ने कहा की पहले अनुमति न मिलने के कारण रामलीला का मंचन होना संभव नहीं हो पा रहा था लेकिन अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री मा. योगी आदित्यनाथ की अनुमति मिलने के बाद भरत मिलाप मेले में नगरवासियों और छेत्रवासियों को पहले से और भी भव्य झांकियां और रामलीला मंचन अनूठे रूप में देखने को मिलेगा। आज के इस कैलेंडर विमोचन कार्यक्रम में जगदीश प्रसाद सुपानिया, निर्भय पांडे, सत्य नारायण पुरोहित, दिनेश अगरारिया, सुभाष अग्रवाल वेद प्रकाश गोयल, रघुवर सिंह तोमर, धर्मवीर शर्मा, अजय गोयंका, अजय ठाकुर, अन्नू वैध, केके अग्रवाल, दयाशंकर अग्रवाल, राजकुमार सैनी, मनोज सक्सेना, गिर्राज सिंह, दीपक बडगूजर, पालिका अध्यक्ष नरेंद्र कुमार सौरभ जैन आदि लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्टर – विष्णु कुमार ।
चैनल से जुड़ने , खबरों व विज्ञापनों के लिए सम्पर्क करें ।
मो.न. –8279987958

Follow us on →     
IMG-20241223-WA0034

Updated Video
 
IMG-20241223-WA0034
gc goyal rajan
  • Related Posts

    भारत रत्न बाबासाहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 134 वी जन्म जयंती पर सूरत शहर कांग्रेस कमेटी

    सूरत शहर कांग्रेस द्वारा भारत रत्न बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की 134वीं जयंती पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित सूरत, 14 अप्रैल – भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की 134वीं…

    सी ए आई टी ने भारत सरकार से अंतरिम एक्सपोर्ट संरक्षण योजना बनाने की मांग श्री चंपालाल बोधरा राष्ट्रीय अध्यक्ष

    सूरत- बने भारत का ग्लोबल सिंथेटिक्स गारमेंट हब :- CAIT ने सरकार से अंतरिम एक्सपोर्ट सरंक्षण योजना बनाने की माँग की :- चम्पालाल बोथरा ———————————- कन्फ़ेड्रेशन ऑफ़ ऑल इंडिया ट्रेडर्स…

    Leave a Reply