हिंदुस्तान पैट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड की पाइप लाइन आग, HPCL के वरिष्ठ अधिकारी व क्षेत्रीय प्रशासन
हाथरस:–प्रदेश के जनपद हाथरस की तहसील सादाबाद के अंतर्गत बिलारा गांव में हिंदुस्तान पैट्रोलियम कॉरपोरेशन प्राइवेट लिमिटेड मॉक ड्रिल का पाइप लाइन में लगी आग पर काबू पाने के अभ्यास का प्रीत आत्मक कार्यक्रम आयोजित किया (मॉक ड्रिल लेवल 3) ।
इस कार्यक्रम के माध्यम से क्षेत्रीय लोगों एवं प्रतिनिधियों व अधिकारियों को हिंदुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड की टीम ने अवगत कराया कि भविष्य में होने वाली किसी भी तरह की अप्रिय घटना से निजात पाने के तौर-तरीकों के साथ सावधानी एवं तत्परता की आवश्यकता है ।
सादाबाद के गांव बिलाड़ा मैं रेवाड़ी से कानपुर जा रही हिंदुस्तान पैट्रोलियम की पाइप लाइन पर पैट्रोलिंक व आग पर काबू पाने का मॉडल किया गया मुख्य अतिथि एसडीएम सादाबाद सुश्री अंजलि गंगवार रही सादाबाद के ग्राम बिलारा के निकट बुधवार को मेवाड़ी कानपुर पाइप लाइन पर तेल रिसाव का नियंत्रण वह पास में रखें पूरे करकट में अचानक आग पर काबू पाने का मोबाइल कंपनी के महाप्रबंधक सुभाष के दौरान उपस्थित बताया कि कंपनी द्वारा कोई भी काम रात के समय नहीं किया जाता अगर रात में कोई कार्य किया जाता है तो संबंधित थाना एवं कंपनी के टोल फ्री नंबर 1800 180 1276 पर फोन करें और उस कार्य की सूचना दें एवं कंपनी के वरिष्ठ स्टेशन प्रबंधक श्री राम रतन सिंह ने पाइप लाइन से जुड़े फायदों के साथ-साथ खतरे के बारे में अवगत कराया एसडीएम सादाबाद सुश्री अंजली गंगवार ने बताया कि यह राष्ट्र की संपत्ति है अगर कभी भी लाइन में किसी प्रकार की परेशानी आती है तो नजदीकी पुलिस थाने को सूचना दें इस दौरान हिंदुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड के श्री महेश प्रसाद, दिवाकर निगम ,बीविनय वर्मा, विशाल अग्रवाल, शुभम गुप्ता अमित भगवानी ,उपासना ,प्रमोद, अजय दीप शर्मा , एवम् गैल गैस से विपिन यादव, आइओसीएल ,सीईओ सादाबाद श्री ब्रह्म सिंह, सी एफ ओ हाथरस श्री अरविंद कुमार, कार्यवाहक मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्री नरेश गुप्ता एवं मानवेंद्र सिंह आदि टीम के पदाधिकारी उपस्थित रहे ।
TN NEWS 24 संपर्क सूत्र #88995 99945
Prem Chauhan
Editor in ChiefUpdated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद
बदलते वक्त का, बदलते भारत का, आज के हर युवा पीढ़ी की, पहली पसंद…. TN NEWS 24 आवाज़ जुर्म के खिलाफ़