
दरोगा जी के सामने रात में गाड़ी भर कर आए करीब बड़ा दर्जन खनन माफिया, धमका कर चले गए कुछ नहीं कर पाया थाना पुलिस प्रशासन
रात में मांगी पीआरवी 112 से मदद, नहीं पहुंची पीआरवी
चांदी के जूते पर कर रहे हैं मिट्टी खनन पुलिस के सामने गाड़ी भर कर पहुंचे खनन माफिया देने धमकी रोड किनारे चल रहा था । मिट्टी का खनन पुलिस की गाड़ी ने आकर भगाए खनन माफिया ट्रैक्टर के युवक मशीन बरामद थाने के दरोगा बोले अधिकारियों से बोल दो थाने पहुंच गए ट्रैक्टर आगरा खनन माफियाओं के हौसले बुलंद है । ताज नगरी में कई बार खनन माफियाओं ने पुलिस वालों की हत्या कर दिया लेकिन पुलिस वालों की मिली भगत के कारण खनन माफिया हर रोज खनन का काम करते हैं । थाना बरहन के नगला उदई के पास से मिट्टी का अवैध खनन रात्रि में चल रहा था बड़े बंबा मंदिर के के पास मिट्टी प्लाट के अंदर डाली जा रही थी कई दिनों से मिट्टी का खनन चल रहा था । अधिकारियों को सूचना दी गई इलाका पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन थाने की गाड़ी में मौजूद पुलिस ने चुपचाप मौके पर पहुंचकर पहले तो खनन माफियाओं को भगा दिया उसके बाद सूचना करता हूं । अपने आने की जानकारी दी लेकिन फिर भी खनन कर रहे ट्रैक्टर ट्राली मशीन को लेकर खनन माफिया भाग खड़े हुए और थोड़ी दूर जाकर खेतों में खड़ा कर दिया पुलिस को सूचना देकर दो ट्रैक्टर मशीन एक युवक को गिरफ्तार कराया । लेकिन थाने की गाड़ी पर मौजूद दरोगा सतेंद्र पवार का कहना था कि हम ट्रैक्टर नहीं लेकर जाएंगे हमें कोई लेना देना नहीं जब युवक को ट्रैक्टर के पास से एक खेत में गड्ढे के अंदर से गिरफ्तार कराया उसके बाद भी पुलिस थाना का नहीं करती रही दूसरा ट्रैक्टर के लिए पुलिस को सूचना दी 1 घंटे लेट पुलिस पहुंची
लेकिन ट्रैक्टर थाने ले जाने से मना कर दिया क्योंकि दरोगा का कहना था कि हम किसी के नौकर नहीं है रात्रि में ट्रैक्टर लेकर जाएंगे पत्रकारों द्वारा कहा गया की डीसीपी के द्वारा सूचना पर भेजे गए हो दरोगा का कहना था कि उन्हें अधिकारियों को बुला लो और ट्रैक्टर थाने पहुंचवा दो हम ट्रैक्टर लेकर नहीं जाएंगे ड्राइवर हमारे पास नहीं है पुलिस का रवैया इस प्रकार था के पुलिस के हिसाब से कोई बात नहीं थी आखिरकार दरोगा जी नौकरी कर रहे हैं या फिर खनन माफिया का साथ देने के लिए खनन कराने का काम कर रहे हैं रात्रि के 2:00 बजे के आसपास एक गाड़ी भरकर खनन माफियाओं की मौके पर पहुंची पुलिस के सामने धमकाने का काम कर रहे थे लेकिन पुलिस चुपचाप खड़ी थी इससे साफ जाहिर हो रहा था कि पुलिस के संरक्षण में मिट्टी खनन का काम चल रहा है खनन माफियाओं का कहना है कि खनन अधिकारी को चांदी का जूता मार कर आए हैं उसके बाद खनन किया जा रहा है तो वहीं थाना पुलिस को भी मोटी रकम दी है उसी के बाद काम चल रहा है हम मथुरा के रहने वाले हैं हम इसी तरह खनन करेंगे इतनी बात खनन माफिया पुलिस के सामने करते रहे लेकिन पुलिस चुपचाप सुनती रही खनन माफिया गाड़ी नंबर यूपी 80 सी एफ 2787 में भरकर आए थे और धमकी दे रहे थे कई बार 112 नंबर पर कॉल लगाया लेकिन नंबर नहीं लग सका लेकिन सवाल ही खड़े होते हैं कि आखिरकार थाने पर दरोगा नौकरी करने के लिए आए हैं अधिकारियों के आदेश पालन नहीं करने के लिए आए हैं कि अधिकारियों के आदेशों की धजिया उडाने के लिए आए हैं बड़े बंबा पर 112 पीआरबी का पोन्ट है लेकिन ग्रामीणों का कहना था कि जब जब मिट्टी का काम होता है उस समय पीआरबी यहां मौजूद नहीं रहती क्षेत्रीय विधायक धर्मपाल सिंह का कहना है कि मेरे क्षेत्र में कोई भी अवैध खनन नहीं होगा लेकिन पुलिस कुछ भी करने के लिए संभव है पुलिस चाहे तो थाने के पास में भी खनन हो सकता है पुलिस की संरक्षण में ही मिट्टी का खनन चल रहा है जाट लोग मिट्टी का खनन कर रहे थे और जाट ही दरोगा उनका संरक्षण देने में लगे थे सूत्रों का कहना है की रात्रि में मौजूद पुलिस के द्वारा ₹10000 प्रति रात के हिसाब से खनन माफियाओं के द्वारा पैसा दिया गया है इसी के कारण पुलिस उन्हें संरक्षण दे रही थी ।

Updated Video