*अवैध खनन का विरोध करने पर हुआ खूनी संघर्ष*
*प्रशासन के लाख प्रयासों के बावजूद टूंडला सर्किल में नहीं थम रहा मिटटी के अवैध खनन का कारोबार।*
*नगला सिंघी थाना क्षेत्र के गांव बदनपुर में बीती रात खनन माफियाओं ने किया अवैध खनन।*
*कुछ दिनों पूर्व खनन अधिकारी फिरोजाबाद के निर्देश पर सीज किए गए थे खनन में जुटे वाहन।*
*नगला सिंघी क्षेत्र में जोरों पर चल रहे मिटटी का अवैध खनन करने का विरोध करने पर खनन माफियाओं ने ग्रामीणों को बेरहमी से घर में घुसकर पीटा।*
*नगला सिंघी पुलिस ने ग्रामीणों का मेडिकल कराने के बजाए पहले करा दिया खनन में जुटे एक व्यक्ति का मेडिकल।*
*अपना मेडिकल कराने के लिए कई घंटों तक अस्पताल में बैठे रहे ग्रामीण*
*थाना पुलिस की मामले में संदिग्ध भूमिका से खाकी से उठ रहा लोगों का भरोसा।*
*टूंडला सीओ के आदेशों के बाद हो सका पीड़ित ग्रामीणों का मेडिकल।*
*थाना पुलिस की इस कार्यप्रणाली से मिटटी का अवैध खनन करने वाले माफियाओं के हौंसले हो रहे बुलंद।*
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद