हापुड़ पंचायत राज अधिकारी महोदय एक नज़र इधर भी, आती है गंदगी से बदबू आम जन मानस का हुआ आना-जाना मुश्किल, साहब
हमारी भी सुनो
हापुड़ : जनपद हापुड़ के सिंभावली विकासखंड के गांव सलोनी में बस्ती से होकर गुजर रहा गंदा नाला परेशानी का सबब बना हुआ है ,नाला अटा पड़ा हुआ है गंदगी की भरमार है इतनी भीषण गंदगी मच्छरों का भारी प्रकोप और कोई भी हादसा कब हो जाए कहा नहीं जा सकता। ग्रामीणों की माने तो काफी समय से इस नाले की सफाई नहीं हुई है नाला पूरी तरह से अटा हुआ है इस में अनेक बार गौवंश गिर कर फंस गए हैं और यह बस्ती से होकर गुजर रहा है इसको लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। ग्रामीणों की माने तो नाला की अविलंब सफाई की जाए और इसके दोनों तरफ कीटनाशक पाउडर का स्प्रे कराया जाए जिससे ग्रामीणों को राहत मिल सके। ग्राम प्रधान सलोनी दीपक चौधरी का कहना है कि अनेक बार नाले से होने वाली समस्याओं से अधिकारियों को अवगत कराया गया है इसकी सफाई के लिए अनेक बार अधिकारियों को जानकारी दी गई है लेकिन इसकी तरफ किसी का ध्यान नहीं है, अब देखना यह होगा कि हापुड़ पंचायत राज अधिकारी शिव बिहारी शुक्ला कितनी जल्दी लेते हैं इस मामले का संज्ञान बड़ा सवाल आम जन्मश के हित में।
Updated Video




Subscribe to my channel







