बहराइच * नानपारा हाईवे पर ट्रक व कार में भीषण एक्सीडेंट तीन की दर्दनाक मौत – 4 गंभीर रूप से घायल, हालत नाजुक *मनोज त्रिपाठी.

आज 22-06- 2024 को प्रातः लगभग 3:15 पर बहराइच नानपारा रोड पर ग्राम सभा खुदादभारी निकट मुख्य सड़क पर नानपारा से बहराइच की तरफ जाने वाले ट्रक UP 21DT 2544 और बलरामपुर से नानपारा की तरफ आने वाली हुंडई कार 10 ग्रैंड कार में भीषण टक्कर हो जाने के कारण कार में सवार 1- नौसाद पुत्र ग्वाल उर्फ मो हामिद उम्र 25 वर्ष 2- ग्वाल उर्फ मो हामिद पुत्र फकिरे उम्र 60 वर्ष 3- मो आरिफ पुत्र फकीरे उम्र 70 वर्ष निवासी गण ग्राम सुजौली बाबाकुट्टी थाना रूपईडीहा बहराइच की मौके पर ही मृत्यु हो गई तथा 1-हाशिम पुत्र फकीरे उम्र 45 वर्ष 2-अर्श पुत्र नौसद उम्र 10 वर्ष 3- अरसा बानो पुत्री नौशाद उम्र करीब 5 वर्ष और अरशद पुत्र मोहम्मद खादिम उम्र करीब 12 वर्ष समस्त निवासीगगण ग्राम सुजौली बाबा कुटी थाना रूपईडीहा जनपद बहराइच गंभीर रूप से घायल हो गए जिनको उचित इलाज हेतु जनपद चिकित्सालय बहराइच एंबुलेंस से नानपारा पुलिस द्वारा भिजवाया गया पुलिस ने तीनों मृतकों के शवो को कब्जे में लेकर पंचायत नामा की कार्रवाई की गई है और 4 गम्भीर हालत में घायलों को लखनऊ को इलाज के लिए भेज दिया गया है । ट्रक और कार दोनों वाहन क्षतिग्रस्त होकर मौके पर हैं मौके पर यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चल रहा है शांति व्यवस्था संबंधी कोई समस्या नहीं है। मनोज त्रिपाठी 8081466787. बहराइच।

IMG-20241223-WA0034

Updated Video
 
IMG-20241223-WA0034
gc goyal rajan
  • मनोज त्रिपाठी बहराईच

    ग्राम- सिलेटनगंज पोस्ट बलहा तहसील - थाना- नानपारा जिला बहराइच (उत्तर प्रदेश), मानवाधिकार कार्यकर्ता - जिला संयोजक मानवाधिकार जन निगरानी समिति बहराइच ! स्वतंत्र पत्रकार एवम् सोसल मीडिया के चर्चित सूचना अधिकार कार्यकर्ता - मनोज त्रिपाठी।

    Related Posts

    अश्विनी वैष्णव रेल मंत्री नहीं रेल हादसा मंत्री है, इस्तीफे की मांग..

    अर्जुन रौतेला संवादाता आगरा। राजीव गांधी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिवक्ता रमाशंकर शर्मा एडवोकेट ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए रेल हादसे पर गंभीर शोक व्यक्त करते…

    फतेहपुर सीकरी के स्मारक देखने परिवार संग पहुंचे ऋषि सुनक

      फतेहपुर सीकरी। ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक आज सुबह अपने परिवार के साथ फतेहपुरसीकरी स्मारक पहुंचे। साथ में उनकी पत्नी अक्षता, दोनों पुत्रियां और सास सुधामूर्ति भी थीं।…

    Leave a Reply