भारतीय किसान यूनियन टिकैत सेना ने मासिक पंचायत के दौरान थाना बहादुरगढ़ का घेराव किया, आखिर क्यों हुई जमकर नोक झोंक किसान यूनियन और पुलिस में
सैकड़ो गुस्साए किसानों ने थाना घेर धरना दिया
हापुड़: शनिवार को थाना बहादुरगढ़ में ढेहराकूटी पर स्थित शिव मंदिर के प्रांगण में
हुई मासिक पंचायत हुई जिसकी अध्यक्षता मेरठ मंडल संघठन मंत्री महिपाल सिंह और संचालन मेरठ मंडल उपाध्यक्ष शब्बू चौधरी ने किया। जिसमें किसान और मजदूर समेत अन्य समस्याएं भी रखी गई । मासिक पंचायत के दौरान निर्णय लिया गया कि पुलिस द्वारा जनपद बुलन्दशहर के कुछ पदाधिकारियों की गाड़ी से किसान यूनियन लिखा पट्टी और फ्लेक्स हटाई गई थी इस मामले को लेकर सैकड़ो किसानों ने थाना घेर कर धरना देते हुए अपनी बात रखी है।
जिला अध्यक्ष दिनेश खेड़ा ने मासिक पंचायत के दौरान कहा कि पुलिस द्वारा जनपद बुलंदशहर के कुछ पदाधिकारी की गाड़ी पर चेकिंग के दौरान फ्लेक्सी पट्टी हटा दी गई जोकि बेहद गलत है और उसी दरोगा द्वारा पट्टी लगाई जाए तब जाकर किसान शांत बैठेंगे वहीं विद्युत कर्मियों की मनमानी और अवैध वसूली करने के चलते हुए कुलपुर में स्थित बिजली घर पर तैनात गांव के दो संविदा कर्मियों को जनहित के मद्देनजर हटाने की मांग की गई की गई है जिनको अधिकारियों द्वारा हटा दिया जाए ताकि किसान होने वाली अवैध वसूली से बच जाए।
मासिक पंचायत के दौरान जिला प्रवक्ता कुंवर खुशनुद ने कहा कि जिस दारोगा द्वारा किसान यूनियन की गाड़ियों की पट्टी और फ्लेक्स हटाए गए और किसानों के साथ अभद्रता की गई उस दरोगा को तत्काल प्रभाव से थाने से हटा दिया जाए ताकि किसान शांत हो जाए जिसके लिए उच्च अधिकारियों को लिखकर दिया जाएगा ताकि दारोगा का ट्रांसफर अन्य थाने में हो जाए।
बहादुरगढ़ थाना प्रभारी अरविंद चौधरी का कहना है कि किसानों के द्वारा दी गई शिकायत को उच्च अधिकारियों के समक्ष रिपोर्ट प्रेषित कर दी जाएगी और किसानों का मान सम्मान अगर उनके किसी पुलिसकर्मी द्वारा मान सम्मान को ठेस पहुंची है तो उसके लिए वह क्षमा याचना करते हैं कि उनके कार्यकाल में किसी भी पुलिसकर्मी द्वारा पीड़ित किसान या मजदूर किसी के साथ ऐसा पुनः नही होगा में आश्वासन देते हूँ,मासिक पंचायत में जिला अध्यक्ष ज्ञानेश्वर त्यागी, कुलदीप राठी,जिला मीडिया प्रभारी अमजद खान, जिला संरक्षक पीके वर्मा, जिला महासचिव कैपटन राजेश चौधरी, मुनव्वर अली, शेखर चौधरी, शाहिद, परवेज, मुस्ताक मुजाहिद, आस मोहम्मद, डॉ राजू, सूर्य शर्मा, ललित शर्मा, मालती देवी, शोभा देवी, प्रियंका, सरिता देवी, राजवती, तहसील अध्यक्ष गढ़ श्याम सुंदर त्यागी, डॉक्टर मतलब, डॉक्टर अनिल कुमार,इंसाफ अली आरिफ प्रधान, पालूराम, चौधरी मनी प्रधान, शाहिद खां, नोशाद अल्वी समेत जनपद, तहसील, ब्लॉक और ग्राम स्तरीय के सभी पदाधिकारी समेत मौजूद रहे।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद