
सूरत महानगर पालिका के अंतर्गत वार्ड नंबर 29 भेस्तान नवसारी में रोड अपोजिट भगवती इंडस्ट्रियल रिद्धि सिद्धि अपार्टमेंट बिल्डर के द्वारा कराए जा रहे अवैध खनन जिसमें एमसी का भरपूर सहयोग है जिस कार्य को इंक्वारी करनी चाहिए इस कर में एमसी बिल्डर के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम को बढ़ावा देने में उनकी मदद कर रही है इन्हीं सब कर्म से तक्षशिला राजकोट अग्निकांड बहुत से ऐसे कांड को अंजाम दिया गया क्या और भी एक और घटना का इंतजार है सरकार आम जनता से टैक्स लेती है कुछ अच्छा करने के लिए जाने अनजाने में पब्लिक टैक्स भरकर अपने लिए मौत का सामान खरीदता है जिन ऑफीसरों को सरकार नियुक्त करती है जनता की रक्षा करने के लिए वही अफसर जनता के भक्षक बन जाते हैं बिल्डरों से कंधा मिलाकर उनके साथ चंद पैसों का सेटिंग करके ऐसे अवैध काम कराए जाते हैं जिसका खामियांना आम जनता को भुगतना पड़ता है हमारे देश में क्या ऐसे ही ऑफिसर की जरूरत है जो चंद धन्ना सेठ के लिए कम करें गरीबों के सुनने वाला कोई नहीं है होता तो इसकी जांच करके एक काम बंद कराया जाता दिन पर दिन में काम का प्रोत्साहित कर रहे हैं एमसी के अधिकारी इसकी निष्पक्ष जांच हो तो एक हादसे को टाला जा सकता है और बहुत से अवैध कामों को रोका जा सकता है टी एन न्यूज २४ संवाददाता नरेंद्र प्रताप सिंह के साथ राजेंद्र तिवारी की खास रिपोर्ट स्थानीय समस्या और विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9879855419





Updated Video