जाको राखे साइयां मार सके ना कोय,हुई काफी बेहतर स्थिति गोवंश की
गढ़ पुलिस व पशु विभाग की गोवंश पर लगातार नजर
हापुड़: कहते हैं कि जिसको राखे साइयां मार सके ना कोई, जी हां बिल्कुल सत्य है, मौजूदा समय के अंदर गोवंश के सांड की काफी बेहतर स्थिति, जिसकी लगातार निगरानी कर रही गढ़मुक्तेश्वर पुलिस एवं गढ़मुक्तेश्वर पशु स्वास्थ्य विभाग, जहां पर गढ़मुक्तेश्वर पशु विभाग की मेहनत एवं लगातार उनकी टीम का मेहनत करना गोवंश के लिए काफी रंग लाया, जिसके लिए स्वयं लगातार गढ़मुक्तेश्वर पशु स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर रंजन सिंह लगातार अपनी टीम के साथ कार्य कर रहे हैं लगातार इलाज जारी, मामला है गढ़ कोतवाली के गांव हशूपुर का जहां पर मंगलवार की सुबह गांव में घूमने वाला गोवंश का सांड सुबह-सुबह मिला घायल अवस्था में ,जिसे लोहे कि नूकिली चीज से घायल किया गया था, जिसके द्वारा गोवंश की काफी ब्लीडिंग बाहर जा चुकी थी, मगर ग्रामीणों की सूझबूझ एवं मेहनत लाई रंग ग्रामीणों ने स्वयं ही कर दिया था गोवंश का इलाज शुरू, मगर हालात फरखते हुए शासन प्रशासन को कराया गया अवगत, जिसके लिए गढ़मुक्तेश्वर इंस्पेक्टर मुनीश प्रताप सिंह व हलका इंचार्ज चिंकू सैनी, हरमेंद्र सिंह व पीयूष चौधरी गढ़ कोतवाली से लगातार निगरानी में लगे हैं, तो वही उधर गढ़मुक्तेश्वर पशु स्वास्थ्य विभाग से डॉक्टर रंजन सिंह, डां अंकित कुमार शर्मा, डां पप्पू लगातार इलाज में लगे हुए हैं, देखा जाए तो लगातार उपचार मिलने से गोवंश की हालत काफी अच्छी बेहतर बताई जा रही है, तो वही डॉक्टर रंजन सिंह ने बताया कि लगभग तीन-चार दिन के उपचार के बाद गोवंश बिल्कुल सही हो जाएगा, जिसके लिए गांव में ही लगातार टीम गोवंश के सांड निगरानी में लगी है, जिसके कारण गोवंश की हालत काफी बेहतर हो चली है, जहां पर गोवंश चारा भी ले रहा है, तो वहीं पर ग्रामीण भी लगातार मेहनत करते हुए नजर आ रहे हैं, देखा जाए तो ग्रामीण भी गोवंश को लेकर काफी खुश हैं गढ़ कोतवाली पुलिस एवं गढ़ पशु स्वास्थ्य विभाग की लगातार प्रशंसा कर रहे हैं।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद