आखिर ऐसा क्या हुआ,जो ग्रामीणों ने की गढ़ पुलिस एवं गढ़ पशु विभाग की जमकर तारीफ
सांड की घायल की सूचना पर तत्काल पहुंचा पशु विभाग व पुलिस प्रशासन रखी जा रही है पैनी नजर
लगातार बनी है गढ़ कोतवाली इंस्पेक्टर मुनीष प्रताप सिंह व हलका इंचार्ज चिंकू सैनी एवं गढ़मुक्ते श्वर पशु अस्पताल के वरिष्ट डॉक्टर रंजन सिंह व उनकी टीम की नजर
हापुड़ : कोतवाली गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के अंतर्गत गांव हशूपुर में सुबह सूर्य की किरणें के साथ गांव में देखा गया घायल गोवंश सांड, जिसकी खबर गांव में आग की तरह फैल गई, ग्रामीणों ने हालात देखते हुए तत्काल दी सूचना यूपी डायल 112 को, जहां पर गढ़ पशु स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर रंजन सिंह अपनी टीम के साथ पहुंचे तत्काल मौके पर, तो वहीं गढ़मुक्तेश्वर इंस्पेक्टर मुनीश प्रताप सिंह भारी पुलिस बल के साथ तथा हल्का इंचार्ज चिंकू सैनी अपनी टीम के साथ, बताया गया है कि गोवंश को किसी लोहे की नूकिली चीज से घायल कर दिया गया, जिसका लगातार चल रहा है उपचार गढ़ कोतवाली पुलिस की निगरानी में , जहां पर पहुंची कई डॉक्टरों की टीम,तो वहीं गढ़मुक्तेश्वर पशु विभाग के डॉक्टर रंजन सिंह ने बारीकी से जांच पड़ताल कर ग्रामीणों को दिया भरोसा अच्छे उपचार का जिसको लेकर गढ़ कोतवाली पुलिस एवं ग्रामीण हुआ काफी खुश, गोवंश के सांड को लेकर गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली इंस्पेक्टर मनीष प्रताप सिंह ने बताया कि मामला काफी गंभीर है जिसको लेकर की जाएगी बारीकी से जांच पड़ताल , इस तरह का अपराध करने वाला बिल्कुल भी बक्शा नहीं जाएगा।
ग्रामीणों ने घायल सांड को देख स्वयं करना शुरू कर इलाज,सरहानिया
हापुड़: मामला जुड़ा गढ़ कोतवाली के गांव हशूपुर से , जहां पर सुबह-सुबह ग्रामीणों की नजर गई गांव में घूम रहे एक गोवंश के सांड पर, घायल अवस्था में देख सांड को उड़े सभी के होश, गांव में खबर आग की तरह फैल गई, ग्रामीणों ने स्वयं करना शुरू कर गोवंश के घायल सांड का इलाज, जहां पर फिर दी गई सूचना गढ़मुक्तेश्वर पशु स्वास्थ्य विभाग यूपी डायल 112 एवं गढ़ कोतवाली पुलिस को, ग्रामीणों की मेहनत लाई रंग, जिसकी सूचना पर तत्काल गढ़मुक्तेश्वर पशु विभाग के डॉक्टर रंजन सिंह, डॉक्टर पप्पू , डॉक्टर अंकित शर्मा एवं कई अन्य पहुंचे डॉक्टर, जहां पर सुबह से ही सभी डॉक्टर की टीम ने अपना अपना ट्रीटमेंट दिया, तो वहीं पर गढ़मुक्तेश्वर इंस्पेक्टर मनीष प्रताप सिंह व हलका इंचार्ज चिंकू सैनी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे, जहां पर की सभी ने ग्रामीणों की सराहना तत्काल मामले की सूचना देने की।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद