एत्मादपुर के उपजिलाधिकारी और नगर पालिका परिषद के प्रशासक रहे मौजूदा समय में एसीएम तृतीय अभय सिंह ने जीता स्वर्ण पदक।
जिले के एसीएम तृतीय अभय सिंह ने 47वीं उत्तर प्रदेश राज्य शूटिंग चैंपियनशिप टूर्नामेंट की सिविल सेवा प्रतिस्पर्धा में की है स्वर्ण पदक की प्राप्ति।
दिल्ली के डा. करणी सिंह शूटिंग रेंज में पांच से 14 जुलाई के मध्य हुई प्रतियोगिता के टीम इवेंट में अभय सिंह ने जीता स्वर्ण पदक।
अभय सिंह पूर्व में रह चुके हैं एसडीएम एत्मादपुर और एसडीएम ताज सुरक्षा। स्वर्ण पदक विजेता अफसर को मिल रही चौतरफा बधाई।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद
बदलते वक्त का, बदलते भारत का, आज के हर युवा पीढ़ी की, पहली पसंद…. TN NEWS 24 आवाज़ जुर्म के खिलाफ़