14 जुलाई – वृक्षारोपणका हुआ आवोजन
सूरत रोटरी क्लब ऑफ सूरत के मेंबरो ने 14 जुलाई, रविवार सुबह 09:00 बजे वीके भाटिया फार्म, हाउस गेवियर विलेज में क्लब के एक सदस्य रोटेरियन विरल मेहता के फार्म हाउस पर वृक्षारोपण की योजना बनाई जिसमें सदस्यों ने मिलकर लगभग 50 पौधे लगाए गए
इस कार्यक्रम में रोटरेक्टर्स समेत करीब 45 से 50 सदस्य शामिल हुए थे.
और अंत में उन्होंने सुरतीओ के रविवार के विशेष मेनू लोचो, भजिया, जलेबी, ढोकला, मेथी गोटा के साथ चाय और कॉफी के साथ स्वादिष्ट भोजन का आनंद लिया, जिसकी व्यवस्था बैंक्वेट अध्यक्ष भूपेन्द्र भाई जरीवाला ने की श्री विरल भाई मेहता श्री राजेश भाई देसाई डाईंग मास्टर अंबाजी सिंटेक्स प्राइवेट लिमिटेड के पांडेसरा के अथक परिश्रम से कार्यक्रम को सफल बनाया गया टी एन न्यूज़ २४ सूरत से संवाददाता राजेंद्र तिवारी की खास रिपोर्ट स्थानीय समस्या और विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9879855419
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद