कांवड़ रूट का करती निरीक्षण हापुड़ अफसरशाही, ताकि शिव भक्तों को ना हो किसी भी तरह की परेशानी
हापुड़: जैसा कि आप सभी जानते हैं कांवड़ यात्रा 2024 शुरू हो चुकी है, जिसको लेकर लगातार हापुड़ एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह व हापुड़ एडिशनल एसपी विनीत भटनागर लगातार कर रहे हैं कांवड़ मार्गों के निरीक्षण, तो वहीं आज हापुड़ अफसरशाही के साथ हापुड़ यातायात प्रभारी उपदेश यादव पुलिस बल के साथ डायवर्शन प्वाइंट कांवड़ रुटों का करते निरीक्षण लगातार, ताकि शिव भक्तों को किसी भी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े, की जा रही है कावड़ यात्रा मार्ग की बारीकी से जांच पड़ताल, जुटा हुआ है प्रशासन व्यवस्थाएं बनाने में लगातार, जिसको लेकर लगातार एसपी व एडिशनल एसपी लगे हैं निरीक्षण करने एवं दिए संबंधित को दिशा निर्देश।
Follow us :-Prem Chauhan
Editor in ChiefUpdated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद