आखिर क्यों संभाले हैं स्वयं गढ़ सीओ व इंस्पेक्टर साथ में चौकी इंचार्ज, आखिर क्यों बने हुए हैं नजरे दिन-रात चैक पोस्ट पर

 

तो उधर चौकी इंचार्ज भी नहीं है पीछे

 

 

हापुड़: सावन मास कांवड़ यात्रा 2024 को सकुशल संपन्न करने के लिए गढ़मुक्तेश्वर अफसर शाही धीरे-धीरे संभालते मोर्चे, बता दें कि सावन के पहले सोमवार को कांवरियों ने तीर्थ नगरी बृजघाट से उठाई थी कांवड़ इसके प्रति रात्रि में ही संभाला मोर्चा गढ़मुक्तेश्वर सीओ आशुतोष शिवम ने, जिसके लिए पहले ही मेरठ मंडल कमिश्नर श्रीमती सेल्वा कुमारी जे, मेरठ आईजी नचिकेता झा, हापुड़ डीएम श्रीमती प्रेरणा शर्मा, हापुड़ एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने पहले ही शिव भक्तों के लिए लगातार निरीक्षण कर अधिकारियों को आदेशित कर रखा है, ताकि किसी भी तरह की कमी ना रहे कांवड़ यात्रा के दौरान, इसके प्रति पहले ही सोमवार को रात्रि में हालात देखते हुए स्वयं गढ़मुक्तेश्वर सीओ आशुतोष शिवम, गढ़मुक्तेश्वर इंस्पेक्टर मुनीष प्रताप सिंह, ब्रजघाट चौकी इंचार्ज इंद्रकांत यादव भारी पुलिस बल के साथ लगातार रखा ट्रैफिक को सुचारू पलवाड़ा चेक पोस्ट पर, बता दें कि चेक पोस्ट की साइड से जनपद बुलंदशहर की तरफ से शिव भक्त आते हैं, तो उधर भारी जनपदों से भारी शिव भक्तों के प्रीति संभाल रखा है स्वयं खाकी ने अपना मोर्चा, क्योंकि सावन के हर सोमवार को मुरादाबाद साइड से कांवरिया जल लेने के प्रति बृजघाट आते हैं इसके प्रति कानून व्यवस्था दुरुस्त कर रखी है, कावड़ यात्रा को लेकर पहले ही भारी वन ठोक दिए गए हैं एवं रूट डायवर्जन कर लगातार ट्रैफिक सुचारू कर रखा है हापुड़ पुलिस प्रशासन ने , जगह-जगह रूट डायवर्जेंट का चारों तरफ को ट्रैफिक को निकाला जा रहा है ताकि शिव भक्तों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।

 

 

गढ़ इंस्पेक्टर लगातार करते प्राचीन शिवालयों का निरीक्षण

 

कांवड़ यात्रा के प्रति गढ़ इंस्पेक्टर अलर्ट अपनी टीम के साथ

 

हापुड़: कांवड़ यात्रा 2024 को सकुशल संपन्न करने के लिए लगातार खाकी कर रही है अपना खाका तैयार, जिसके लिए लगातार खाकी कर रही है प्राचीन शिवालयों का निरीक्षण, हापुड़ एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह के निर्देशन में लगातार जूटा है तैयारी में पुलिस प्रशासन, तो वहीं पर गढ़मुक्तेश्वर इंस्पेक्टर मुनीष प्रताप सिंह बाहरी पुलिस बल के साथ अपने थाना क्षेत्र में प्राचीन शिवालियों का करते निरीक्षण एवं करते साधु संतों से बातचीत कानून व्यवस्था के प्रति एवं साफ सफाई दुरुस्त रखने के आदेश, गढ़मुक्तेश्वर नक्का कुआं स्थित मंदिर एवं कल्याणपुर प्राचीन मंदिर की कानून व्यवस्था को लेकर लगातार चक्रव्यूह बनाते गढ़मुक्तेश्वर इंस्पेक्टर मुनीष प्रताप सिंह लगातार जुटे हैं कानून व्यवस्था के प्रति शिवरात्रि के लिए, ताकि किसी भी तरह की समस्या उत्पन्न हो एवं सकुशल संपन्न की जाए सावन मास की कांवड़ यात्रा, क्योंकि इन दोनों प्राचीन शिवालियों पर भारी शिव भक्त जल अभिषेक करते हैं जिसके लिए पुलिस बल लगाया जाता है एवं स्वयं अफसरशाही भी इन दोनों प्राचीन शिवालयों का निरीक्षण करती है लगातार निगरानी करती रहती है‌ जिसके लिए पहले से ही संभाल लिया है गढ़मुक्तेश्वर इंस्पेक्टर मुनीष प्रताप सिंह मैं भारी पुलिस बल के साथ मोर्चा लगातार कर रहे हैं निरीक्षण प्राचीन शिवालयों का दे रहे हैं आवश्यक दिशा निर्देश।

Follow us on →     
No Slide Found In Slider.

Updated Video
 
gc goyal rajan
  • Related Posts

    रेनू ‘अंशुल’ को मिला सुभद्रा कुमारी चौहान स्मृति सम्मान

      रेनू ‘अंशुल’ को मिला सुभद्रा कुमारी चौहान स्मृति सम्मान राष्ट्रभाषा स्वाभिमान एवं भागीरथ सेवा संस्थान ने संयुक्त रूप से किया 33 वें अखिल भारतीय हिंदी साहित्य सम्मेलन का आयोजन…

    जी.आर. कॉस्मिक स्कूल, शमशाबाद में वन यूपी बटालियन एनसीसी का सीएटीसी-9 कैंप जारी

    सर्वांगीण विकास के लिए खेलकूद भी अत्यंत आवश्यक : कर्नल अंकुर सुहाग जी.आर. कॉस्मिक स्कूल, शमशाबाद में वन यूपी बटालियन एनसीसी का सीएटीसी-9 कैंप जारी आगरा, आज वन यूपी बटालियन,…

    Leave a Reply