यूपी पुलिस को मिले 37 नए एएसपी, डीजीपी मुख्यालय ने जारी किए प्रोन्नति के आदेश
उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश के 37 डिप्टी एसपी को एडिशनल एसपी के पद प्रोन्नति का आदेश दिया है। यह आदेश देर रात आया है। बता दें कि बीते दिनों साल 2008 बैच के डिप्टी एसपी को प्रोन्नति पर विभागीय सहमति बनी थी। इसके बाद राज्यपाल की मंजूरी मिलने पर डीजीपी मुख्यालय में एउत्तर प्रदेश पुलिस को 37 नए अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) मिल गए हैं। मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई विभागीय प्रोन्नति समिति की बैठक में इन पुलिस उपाधीक्षकों को एएसपी के पद पर पदोन्नति प्रदान किए जाने की सहमति दी गई थी।डीजी कार्मिक ने प्रोन्नति का आदेश जारी कर दिया।
डीजीपी मुख्यालय ने शुक्रवार रात इनकी प्रोन्नति के आदेश जारी कर दिए गए। प्रोन्नति पाने वालों में प्रांतीय पुलिस सेवा (पीपीएस) संवर्ग के 2007 व 2008 के अधिकारी शामिल हैं।
इनमें 2007 बैच के नितिन कुमार सिंह, 2008 बैच के सुनील कुमार सिंह, पंकज कुमार सिंह, सुशील कुमार सिंह, लाल प्रताप सिंह, श्वेताभ पांडेय, आलोक मिश्र, मोहम्मद अकमल खान, अतुल कुमार चौबे, राजेश कुमार सिंह, संजीव कुमार सिन्हा, सुमित शुक्ला, डा. राजेश तिवारी, अंशुमान मिश्रा, प्रमोद कुमार सिंह यादव, अब्दुल कादिर, डा. अनूप सिंह, अरविंद कुमार वर्मा, वंदना सिंह, राजेश कुमार यादव, अर्चना सिंह, राजकुमार सिंह, मनोज कुमार गुप्ता, अर्चना सिंह, पूनम सिरोही, अतुल कुमार यादव, सुधीर कुमार, हिमांशु गौरव, प्रभात कुमार, नरेश कुमार, विजय आनंद, सुशील कुमार गंगा प्रसाद, रवि शंकर प्रसाद, अरुण कुमार सिंह, महेश कुमार, रुकमणि वर्मा और ममता कुरील शामिल हैं
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद