सिंभावली शुगर मिल व ब्रजनाथपुर पर बकाया भुगतान को लेकर, भाकियू टिकैत सेना ने क्यों किया शुरू अनिश्चितकालीन धरना
सिंभावली शुगर मिल और ब्रजनाथपुर पर किसानों का बकाया गन्ना भुगतान को (आईआरपी) मिल कंट्रोलर ने भुगतान रुकवाया, भाकियू टिकैत और सैकड़ो किसानों ने विरोध करते हुए शुगर मिल पर कब्जा कर किया अनिश्चित कालीन धरना,शुरू किया
गन्ना समिति सचिव राकेश पटेल भी पहुंचे वार्ता करने के लिए धरना स्थल पर,दो दिन में आईआरपी किसानों से सम्पर्क नहीं करती है तो पुतला फूंका जाएगा, सिंभावली शुगर मिल पर बकाया 2.18 करौड़,बृजनाथपुर करीब 80 करौड़,वर्ष 2011 से अब तक नहीं मिला ब्याज
हापुड़:सिंभावली और ब्रजनाथपुर पर किसानों का बकाया गन्ना भुगतान है जिसको को (आईआरपी) मिल कंट्रोलर ने रुकवा दिया है जिसको लेकर सैकड़ों किसानों और भाकियू टिकैत ने विरोध करते हुए शुगर मिल के हेड आफिस पर अनिश्चित कालीन शुरू कर किया।अनिश्चित कालीन धरने की अध्यक्षता जिला संरक्षण चौधरी इंद्रवीर सिंह और संचालन जिला प्रवक्ता कुँवर खुशनूद ने किया।जिला अध्यक्ष दिनेश खेड़ा ने जानकारी देते हुए बताया है कि सिंभावली शुगर मिल 2 सौ 18 करोड़ और ब्रजनाथपुर मिल पर करीब 80 करोड़ समेत बकाया है इसके साथ हाल ही में करीब 7 करोड़ रुपए शुगर मिल द्वारा किसानों के लिए भेजा गया था जिसको बैंक कंट्रोलर अनुराग गोयल द्वारा रोक लगा दिया गया है। जिस कारण किसानों की परेशानी और ज्यादा बढ़ गई है अब होगी आरपार की लड़ाई पहले किसानों को बकाया गन्ना भुगतान किया जाएगा बाकी बैंक की लेंन देंन बाद में होगा अगर आईआरपी दो दिन के अंदर कोई हल नहीं निकाल पाई तो आईआरपी का पुतला फूंका जावेगा। वहीं वर्ष 2011 से किसानों को ब्याज भी नही मिला है कुल मिलाकर पहले किसानों का बकाया गन्ना भुगतान किया जाएगा तभ मिल में घुसने दिया जाएगा।धरने में मौजूदम,हिला विंग जिला अध्यक्ष नीलम त्यागी, महिला विंग जिला महासचिव ममता शर्मा, शोभा देवी महिला विंग जिला उपाध्यक्ष कल्पना देवी, सरिता देवी, राजवीरी देवी, जिला महासचिव कैप्टन राजेश चौधरी, जिला संरक्षण पीके वर्मा, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष जन्म सिंह, मेरठ मंडल संगठन मंत्री महिपाल सिंह उर्फ गुजराल, मेरठ मंडल उपाध्यक्ष शब्बू चौधरी,डॉ अनिल कुमार , सचिन प्रदीप चौधरी, प्रदीप त्यागी, मदनपाल, हरेंद्र सिंह, शीशपाल, रणवीर सिंह, देवेंद्र, बबलू कुमार, कृष्ण कुमार, मोहित कुमार, कर्मवीर गुर्जर, अर्जुन सिंह चौधरी, वीरेंद्र त्यागी, ब्रह्मपाल त्यागी, हापुड़ ब्लॉक अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह, धौलाना ब्लॉक अध्यक्ष सुंदर सिंह गुर्जर, उमेश कुमार , डॉक्टर मतलूब, नोशाद अली, आरिफ अली समेत मौजूद रहे।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद